नई दिल्ली: कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) का मंगलवार का एपिसोड बहुत ही ज्यादा खास रहा जहां शो की शुरुआत हुई रोल ओवर कंटेस्टेंट तुषार भारद्वाज (Tushar Bhardwaj) के साथ. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हर बार की तरह इस एपिसोड में दर्शकों का स्वागत किया. जहां कल 40 हजार रुपए जीत चुके तुषार भारद्वाज आज 8वें सवाल से खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आए. रोल ओवर कंटेस्टेंट बनकर तुषार भारद्वाज काफी खुश थे क्योंकि उन्हें शो की शुरुआत में अमिताभ बच्चन के साथ वॉक करने का मौका मिला. तुषार ने बिग बी से इस बारे में जिक्र करते हुए बताया कि उनका सपना था वो कभी अपने जीवन के बार अमिताभ बच्चन के साथ एक वॉक का हिस्सा हों जो अब पूरा हो चुका है.
अमिताभ बच्चन को तुषार का अंदाज काफी पसंद आया, जहां उन्होंने खुलकर तुषार और उनकी पत्नी से कई सारी बातें भी की. बातों ही बतों में अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्होंने अपने स्कूल के दौरान अपने टीचर्स से खूब मार खाई है. अमिताभ बच्चन ने बताया कि स्कूल के दौरान उन्हें बिलियर्ड्स खेलना बहुत पसंद था. लेकिन उनके स्कूल में ये खेल महज 10वीं में पढ़ने वाले बच्चे ही खेल सकते थे. जिस वजह से वो रात में अपने 4 दोस्तों के साथ जाकर चोरी छिपे कॉमन रूम का दरवाजा खोलकर इस खेल को खेला करते थे. लेकिन एक दिन वो पकड़े गए और उन्हें दंड के रूप में 4 बेथ पड़े थे. इस खेल को तुषार ने बड़े ही शानदार अंदाज में खेला और 50 लाख के सवाल पर उन्होंने इस खेल को क्विट करने का फैसला लिया. जहां वो आज कौन बनेगा करोड़पति 13 के मंच से 25 लाख रुपए जीतकर अपने घर असम वापस लौट गए.
अमिताभ बच्चन ने तुषार से सवाल पूछा था कि
दादासाहेब फाल्के ने किस फिल्म में पहली बार दुर्गाबाई कामत से अभिनय करवाया था, जिससे वह भारतीय सिनेमा की पहली अभिनेत्री बन गईं?
A.) सत्यवान सावित्री
B.) मोहिनी भस्मासुर
C.) लंका दहन
D.) गंगावतरण
इस प्रश का सही उत्तर – मोहिनी भस्मासुर था जिसका जवाब तुषार नहीं जानते थे, और उन्होंने इस खेल को क्विट कर दिया
तुषार के बाद अमिताभ बच्चन के साथ हॉटसीट पर बैठीं अहमदबाद गुजरात से आईं किन्नरी जोशी. किन्नरी ने अपने काम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वो गुजरात के एक म्यूजियम में काम करती हैं. किन्नरी अब तक 1,60,000 रुपये जीत चुकी हैं. जहां वो आगे का खेल अमिताभ बच्चन के साथ कल खेलने वाली हैं. आपको बता दें, उन्होंने अब तक अपनी दो लाइफ लाइन का इस्तेमाल कर लिया है.
[metaslider id="347522"]