कोरबा, कटघोरा 7 सितंबर (वेदांत समाचार)। आईसेक्ट आकाश कम्प्यूटर कॉलेज कटघोरा में शिक्षक दिवस बड़े उल्लास के साथ मनाया गया । डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर यह कार्यक्रम 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। कॉलेज परिषर में अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गए ,और विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत भी किया गया । जैसे – परिषर में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जीसमे प्रथम स्थान कु . सुमन दुबे , और द्वितीय स्थान पर श्रीकांत बंजारे रहे। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. गीतांजली पटेल एवम द्वितीय स्थान पर कु. निशा परवीन खान रही।
वही क्विज कॉम्पिटिशन में प्रथम स्थान कु. आरती साहू एवम द्वितीय स्थान शुभम नामदेव रहे। और बेस्ट एंकर का अवार्ड कु.श्वेता देवांगन को दिया गया । सभी विजेताओं को संस्था के डारेक्टर श्री आकाश दीप मनकर के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। और कार्यक्रम के समापन में डारेक्टर आकाश दीप मनकर ने अपने सारे छात्रों को समझाया कि आज का यह आधुनिक युग में कंप्यूटर का ज्ञान होना अति आवश्यक है । पूरा भारत देश डिजिटिल हो चुका है जिसके लिए हर एक छात्र को कम्प्यूटर की शिक्षा लेना अनिवार्य है । और सर ने ये भी कहा कि आप सभी छात्र अपने आस – पास के लोगो छात्रों एवम अपने परिवार के सदस्यों छात्रों को कंप्यूटर ज्ञान सीखने के लिए प्रेरित करे ।
इस शिक्षक दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आईसेक्ट आकाश कंप्यूटर कॉलेज के डायरेक्टर आकाश दीप मनकर , असिस्टेंट डायरेक्टर मनीष सिंह रात्रे ,कॉलेज के कंप्यूटर टीचर मनीष पांडेय , और मेडम कु. मनीषा महंत जी एवम सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।