रायपुर : कार्यों में लापरवाही बरतने वालों अफसरों पर राज्य सरकार लगातार सख्ती बरत रही है. अलग-अलग जगहों से मिल रही शिकायतों के बाद अफसरों पर एक्शन लिया जा रहा है. इसी बीच अब लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू बिलासपुर के प्रभारी कार्यपालन अभियंता पर बड़ी कार्रवाई की है. मंत्री साहू ने आर गंगेश्री को निलंबन का रास्ता दिखा दिया है.
प्रभारी कार्यपालन अभियंता आर गंगेश्री पर आरोप है कि बिना अनुबंध के अत्यधिक व्यय की राशि का भुगतान कर दिया था. जिसकी शिकायत लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू तक पहुंची थी. जिसके बाद अब मंत्री ने एक्शन लेते हुए उनको निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि गंगेश्री का मुख्यालय अब जगदलपुर होगा.