तिरुवनन्तपुरम,18फरवरी 2025: कॉलेजों में रैगिंग के नाम पर मार पीट शोषण की कई खबरें आती हैं जहां छात्र सीनियरिटी के नाम पर जूनियर्स का शोषण करने लगते हैं. कई मामलों में तो त्रस्त छात्र आत्महत्या तक कर लेते हैं. ताजा मामला केरल के तिरुवनन्तपुरम में गवर्नमेंट कॉलेज करिअवात्तोम का है. यहां 7 छात्रों को जूनियर्स की रैगिंग करने के चलते सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल, कॉलेज में बायोटेक्नोलॉजी फर्स्ट ईयर वर्ष की एक छात्र ने प्रिंसिपल से अपने साथ रैगिंग की शिकायत दर्ज कराई थी. जांच करने वाली एंटी रैगिंग कमेटी ने पुष्टि की कि यह रैगिंग का मामला हो सकता है. ये शिकायत थर्ड ईयर के सात छात्रों के खिलाफ थी. मारपीट के पीड़ित ने बताया कि सीनियर छात्रों ने उसे एक कमरे में इकट्ठा किया और बेरहमी से पीटा. इस घटना से पहले कैंपस में सीनियर्स और जूनियर्स के बीच झड़पें भी हुई थीं.
हाल में कोट्टयम से ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां कुछ पीड़ित छात्रों ने पुलिस में शिकायत दे दी थी. यहांमें सरकारी नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग को लेकर शिकायतें आने के बाद , पुलिस ने थर्ड ईयर के पांच छात्रों को गिरफ्तार किया गया है.फर्स्ट ईयर के तीन छात्रों द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया कि संस्थान में लगभग तीन महीने से रैगिंग चल रही थी. यहां शिकायत के मुताबिक, रैगिंग की शुरुआत पिछले नवंबर में हुई थी. छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें नग्न खड़े होने के लिए मजबूर किया गया और वेटलिफ्टिंग के लिए बने डम्बल का उपयोग करके उनके साथ क्रूरता की गई.