बालको केवट (निषाद) समाज का नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ संपन्न

कोरबा 7 सितंबर (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ निषाद (केवट) समाज जिला कोरबा के बालको केवट (निषाद) समाज का नवीन कार्यकारिणी का गठन दिनांक 05.09.2021 दिन रविवार को स्थान आदर्श उच्च.मा. विद्यालय बालको नगर में संपन्न हुआ है। छत्तीसगढ़ निषाद (केवट) समाज जिला कोरबा (छ.ग.) के जिलाध्यक्ष सम्मानीय अजीत कैवर्त के दिशा-निर्देशन में पर्यवेक्षक श्री लक्ष्मण लाल कैवर्त (सलाहकार), संतोष केवट (महासचिव) एवं चुनाव/जनगणना समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार कैवर्त को चुनाव के लिये नियुक्त किया गया था ।


बालको केवट (निषाद) समाज की महत्वपूर्ण बैठक में प्रथम इष्ट देव गुहा निषाद राज की पूजा अर्चना से प्रारंभ किया गया। उसके पश्चात बालको केवट(निषाद) समाज की नवीन कार्यकारिणी गठन के लिए प्रमुख पद, युवा पद एवं महिला पद हेतु जिला पदाधिकारी, वरिष्ट जन एवं सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा आपसी सहमति बनाने की भरपूर प्रयास किया गया । जिससे नही बनने पर आम चुनाव प्रक्रिया किया गया । पदाधिकारी चयन के लिए नियम के तहत प्रमुख, महिला और युवा से अध्यक्ष , सचिव और कोषाध्यक्ष का 1-1पद के लिए रखा गया था जिसमें प्रत्याशियों को प्रमुख और महिला वर्ग से अध्यक्ष , सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए फार्म वितरण किया गया , युवा वर्ग से अध्यक्ष के लिए एक दावेदार आये जो प्रक्रिया तहत सही नहीं पाये गये और युवा वर्ग का कोई दावेदार नही आये।निर्वाचन प्रकिया के तहत स्कूटनी और नाम वापसी के बाद प्रमुख और महिला वर्ग से अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए 1-1 आवेदन प्राप्त हुए और प्रमुख पदाधिकारी में संंतोष लाल कैवर्त अध्यक्ष, रवि कैवर्त सचिव और संतोष कुमार कैवर्त्य कोषाध्यक्ष तथा महिला वर्ग से श्रीमती चमेली कैवर्त अध्यक्ष , श्रीमती ललिता कैवर्त सचिव और श्रीमती मीना कैवर्त कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।


       बालको केवट समाज में नवीन कार्यकारणी गठन हेतु निर्विरोध निर्वाचित समस्त पदाधिकारी को जिला कोरबा पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा तिलक वंदन लगाकर हार्दिक शुभकामना एवं बधाई देकर प्रसन्नता व्यक्त किया गया । नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन अधिकारियों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया तथा प्रमुख ,महिला वर्ग से उपाध्यक्ष और संगठन सचिव और युवा वर्ग के सभी पदो की कार्यकारिणी गठन करने के निर्देशित किया गया ।


        बैठक में निर्वाचन समिति से श्री लक्ष्मण लाल कैवर्त (सलाहकार), संतोष केवट (महासचिव), डोरे लाल कैवर्त (प्रवक्ता), राकेश कुमार कैवर्त (कार्यालय सचिव), दाऊराम कैवर्त (सचिव), दिनेश केवट (पूर्व जिला कोषाध्यक्ष), और बालको से वरिष्ठ लुदूराम कैवर्त, रमेश केवट, जिला पदाधिकारी, संरक्षक बी डी केवट, अंकेक्षक एस एस कटकवार, प्रचार सचिव बिहारी लाल केवट, संगठन सचिव देवनाथ केवट एवं तामेश्वर लाल निषाद, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा कैवर्त्य, प्रचार सचिव श्रीमती तुलसी केवट तथा संतोष लाल कैवर्त, रवि कैवर्त, संतोष कुमार कैवर्त्य, दिलीप कुमार कैवर्त, दया लाल निषाद, मनाराम निषाद, राजेंद्र निषाद, रमेश केवट, राजकुमार कैवर्त, महेश राम कैवर्त, बाबू लाल केवट, जोहन लाल केवट, रामकुमार केवट, रामायण केवट, गलेश्वर प्रसाद केवट, पवन कुमार कैवर्त, आदित्येन्द्र कैवर्त, राधवेंद्र कैवर्त, हरिष कैवर्त, वीरेंद्र कैवर्त्य, दूजराम केवट, आकाश केवट,अशोक केवट, लोकेश्वर निषाद, महेत्तर राम केवट, याद लाल केवट, दिनेश कुमार, खगेन्द्र प्रसाद केवट, अर्जुन केवट, नन्द कुमार, कामता नाथ केवट, धनी राम केवट, श्रीमती भूखिन कैवर्त,श्रीमती चमेली कैवर्त, श्रीमती मीना कैवर्त, श्रीमती ललिता कैवर्त, श्रीमती ममता कटकवार,श्रीमती शशि केवट,श्रीमती नीतू केवट, श्रीमती इतवारा कैवर्त, श्रीमती अरुणा कैवर्त, श्रीमती विजय लक्ष्मी,श्रीमती सीमा कैवर्त, श्रीमती बुधवारा कैवर्त, सपना केवट, मधु केवट, श्रीमती लता कैवर्त, श्रीमती नीलिमा निषाद, श्रीमती खिलेश्वरी केवट, श्रीमती लकेश्वरी केवट, कविता केवट एवं समस्त स्वजातीय जनो की गरिमामयी उपस्थित रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]