सितम्बर 06, 2021; रायगढ़/ रायपुर: अदाणी फाउंडेशन ने रायपुर एवं रायगढ़ में आयोजित अलग -अलग कार्यक्रम में 60 से अधिक शिक्षकों का सम्मान किया है| रायखेड़ा, गैतरा और चिचोली के 45 शिक्षकों तथा गारे पलमा -III कोलियरीज प्राइवेट लिमिटेड (जीपी -III सीपीसीएल) के ग्राम मिलुपारा में 16 शिक्षकों को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत व नृत्य से किया गया।
रायखेड़ा के कार्यक्रम में अध्यक्षता ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बी एल देवांगन ने किया। इसके अलावा ग्राम पंचायत रायखेड़ा की सरपंच सुकबती कुर्रे मुख्य अतिथि एवं सहायक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुश्री नीलम शर्मा विशिष्ट अतिथि थीं | कार्यक्रम में अपने उदबोधन में बी एल देवांगन ने कहा कि शिक्षक दिवस के इस अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित करने पर अदाणी फाउंडेशन को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम शिक्षकों के उत्साह वर्धन करने व उन्हें अपने कर्तव्यों के निर्वहन में प्रेरित करते हैं | साथ ही अदाणी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों जैसे की नवोदय व प्रयास कोचिंग की भी सराहना की तथा इसकी सफलता को ब्लॉक के लिए गौरवान्वित करने वाला बताया | कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथि ठाकुर राम वर्मा – सभापति, संतोष कुर्रे – पूर्व जनपद सदस्य , शाला विकास समिति के अध्यक्ष मोहन लाल नायक, ओम प्रकाश वर्मा, एवं तामेश्वर प्रसाद वर्मा ने भी फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की |
तमनार के मिलुपारा में आयोजित कार्यक्रम में स्वागत उदबोधन देते हुए सीएसआर टीम से देवेंद्र दुबे ने भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को याद करते हुए शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्य को उजागर किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रचार्य श्रीमती इलिसबा लकड़ा के द्वारा की गई | मुख्य अतिथि के रूप में अदाणी के माइंस हेड बिपिन कुमार सिंह उपस्थित रहे |
अदाणी फाउंडेशन के बारे में: 1996 में स्थापित, अदाणी फाउंडेशन वर्तमान में 18 राज्यों में सक्रिय है, जिसमें देश भर के 2250 गाँव और कस्बे शामिल हैं। फाउंडेशन के पास प्रोफेशनल लोगों की टीम है, जो नवाचार, जन भागीदारी और सहयोग की भावना के साथ काम करती है। वार्षिक रूप से 3.2 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित करते हुए अदाणी फाउंडेशन चार प्रमुख क्षेत्रों- शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य, सतत आजीविका विकास और बुनियादी ढा़ंचे के विकास, पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सामाजिक पूंजी बनाने की दिशा में काम करता है। अदाणी फाउंडेशन ग्रामीण और शहरी समुदायों के समावेशी विकास और टिकाऊ प्रगति के लिए कार्य करता है, और इस तरह, राष्ट्र-निर्माण में अपना योगदान देता है।
[metaslider id="347522"]