कराची: टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए आज सोमवार को पाकिस्त टीम का ऐलान क्या हुआ कि मानो पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाला सा आ गया. मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक और बॉलिंग कोच वकार यूनुस ने टूर्नामेंट से करीब एक महीने पहले ही़ अपने-अपने पद से इस्तीफा देकर सभी को हैरान कर दिया. अचानक हुए इस बदलाव को 13 सितंबर को पूर्व टेस्ट कप्तान रमीज राजा के बोर्ड के नए अध्यक्ष के बनने से जोड़कर देखा जा रहा है. रमीज ने अपने यूट्यूब चैनल और एक कमेंटेटर एवं विश्लेषक के रूप में कई बार कहा है कि वह मिस्बाह और वकार को पाकिस्तान टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ कोच नहीं मानते हैं.
सोमवार को घोषित विश्व कप टीम की चयन प्रक्रिया में भी रमीज का प्रभाव दिख रहा है, जिसमें उनका झुकाव टी20 प्रारूप में युवा और सहजता से बड़े शॉट खेलने वाले खिलाड़ियों की ओर है. मिस्बाह ने यहां जारी बयान में कहा, ‘मुझे अपने परिवार से दूर जैव-सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) में काफी समय बिताना होगा. इसे देखते हुए मैंने इस भूमिका से हटने का फैसला किया है.’
वकार ने कहा कि जब मिस्बाह ने उनके साथ अपने फैसले और भविष्य की योजनाओं को साझा किया, तो उनके लिए इस्तीफा देना आसान फैसला था क्योंकि दोनों ने एक जोड़ी के रूप में काम किया था और अब एक साथ टीम में अपनी भूमिका से हटेंगे. पीसीबी ने कहा कि सकलैन मुश्ताक और अब्दुल रज्जाक न्यूजीलैंड श्रृंखला के लिए अंतरिम कोच के तौर पर टीम प्रबंधन से जुड़ेंगे.
[metaslider id="347522"]