जगदलपुर 6 सितंबर (वेदांत समाचार)। जगदलपुर शहर में मोबाईल दुकानों में मोबाईल और अन्य सामान खरीदने की बात कहकर ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय ठग पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली को सूचना मिली थी कि शहर में कोई अज्ञात व्यक्ति, विभिन्न मोबाईल दुकानों से मोबाईल फोन और अन्य सामानों को खरीदने की बात पर फर्जी तरीके से, ऑनलाईन , भीम/फोनपे में युपीआई के माध्यम से सक्सेसफुल ट्रांजेक्शन का झांसा देकर, स्क्रीनसाॅट दिखाकर दुकानदारों को बिना पेमेंट कर सामान ले जाता है । कई दुकानदार उसके ठगी के शिकार हुए हैं
घटना पर मोबाईल वल्र्ड के संचालक मिकेश जैन की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 420 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।
जाँच के दौरान सीसीटीव्ही फुटेज के माध्यम से संदेही की पहचान कर, धरमपुरा में घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया जिससे पुछताछ करने पर अपना नाम अजय तिवारी निवासी रीवा मध्यप्रदेश होना बताया ।
दुकानदारों को ऐसे लगाता था चुना
पुछताछ करने पर अजय के द्वारा बताया गया कि वह मोबाईल दुकानों में मोबाईल खरीदने की बात कहकर ऑनलाईन पेमेंट करने की बात कहकर भीम/फोनपे एप्प से सामने वाले दुकानदार का युपीआई आई0डी0 को आधा अधुरा आई0डी0 डालता था जिससे ट्रांजेक्शन फेल हो जाता था। और संबंधित दुकानदारों को ट्रांजेक्शन सक्सेसफुल होने का झांसा देकर मोबाईल और अन्य ऐसेसरी सामान लेकर चला जाता था। पुछताछ पर इसके द्वारा शहर के मोबाईल वल्र्ड हाताग्राण्ड, सांई कृपा मोबाईल संजय बाजार, ग्लोबस मोबाईल अनुपमा चैक, हमीद वाॅच सिरहासार, निशा टेलीकाॅम नरेन्द्र टाॅकीज रोड, आदि अन्य दुकानों में ठगी करना स्वीकार किया गया है।
आरोपी से बरामद सामग्रियां
आरोपी अजय तिवारी के कब्जे से कुल 06 नग मोबाईल, एक स्मार्ट वाॅच, 04 नग हेडफोन, पावर बैंक, साउण्ड सिस्टम, एवं अन्य सामान बरामद कर जप्त किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 1,25,000/- रूपये से अधिक आंकी गई है। आरोपी को मामले में गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्रवाई में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
मामले का खुलासा करने में निरीक्षक अमन साहू, उपनिरीक्षक अमित सिदार, प्रधान आरक्षक जगदीश ध्रुव, आरक्षक भुपेन्द्र नेताम, प्रकाश नायक और विरेन्द्र पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।