सतना । भाद अमावस्या सोमवती को लेकर आज सुबह से ही चित्रकूट में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। मंदाकिनी किनारे रामघाट व भरतघाट में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। सुबह से ही मंदाकिनी में स्नान कर श्रद्धालु भगवान मतगजेंद्रनाथ जी के दर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही कामतानाथ स्वामी के दर्शन कर मनोकामना की पूर्ति के लिए भगवान कामदगिरी की पांच किलोमीटर की परिक्रमा कर रहे हैं। इस दौरान पूरे चित्रकूट में हजारों श्रद्धालु कल रात से ही एकत्रित होना शुरू हो गए थे।
दो दिन में दो लाख से अधिक पहुंचेंगे श्रद्धालु
चित्रकूट में प्रति माह की अमावस्या को स्नान कर भगवान कामतानाथ की परिक्रमा का अति महत्व होता है। इसलिए अमावस्या मेला के दौरान देश भर से श्रद्धालु चित्रकूट पहुंचते हैं। इस बार यह अमावस्या सोमवार को आई है जिसे सोमवती अमावस्या का शुभ मुहूर्त बना हुआ है। खास बात यह है कि यह मुहूर्त मंगलवार को भी रहेगा। इसे देखते हुए दोनों दिन चित्रकूट में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं की पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही हैं। आज सोमवार को ही चित्रकूट में सुबह से अब तक लगभग 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र मंदाकिनी में स्नान कर भगवान कामतानाथ के दर्शन कर कामदगिरी पर्वत की परिक्रमा लगा लगाई है।
पुलिस ने की तगड़ी व्यवस्था
चित्रकूट में अमावस्या मेला और श्रद्धालुओं की भीड़ देखते हुए पहले से ही व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर दी गई थी। सतना पुलिस ने जिला मुख्यालय से अतिरिक्त बल चित्रकूट में तैनात किया है। इसके साथ ही एसडीएम, तहसीलदार भी मौके पर तैनात हैं और प्रशासनिक व्यवस्थाएं देख रहे हैं। कई स्थानों पर भीड़ अधिक बढ़ने से पुलिस द्वारा बैरिकेड लगाकर भी बंद किया जा रहा है और भीड़ को डायवर्ट किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह व्यवस्था कल भी जारी रहेगी।
[metaslider id="347522"]