पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, युवक की मौत, साथी महिला घायल

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। चूनाभट्टी इलाके में शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार चालक युवक की मौत हो गई। कार में उसके साथ एक महिला रिश्तेदार भी थी, उसे भी चोट लगी है। मृतक के पिता प्रॉपर्टी डीलर हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

चूनाभट्टी पुलिस के अनुसार अरेरा कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय विशाल कालरा अपने पिता संजय के साथ प्रापॅर्टी डीलिंग के काम में सहयोग किया करता था। वह शनिवार रात को अपने घर पर घूमने का कहकर कार से निकला था। रात में कलियासोत की तरफ से वह वापस घर की ओर आ रहा थे, तभी रास्ते में चूनाभट्टी थाने के पास मोड पर उसकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार का अगला हिस्‍सा बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया।

हालांकि टक्‍कर लगते ही एयरबैग खुल गए थे, इसके बावजूद विशाल की जान नहीं बच सकी। आशंका जताई जा रही है कि कार का स्‍टेयरिंग विशाल के सीने के आसपास जोर से टकराया, जिससे लगी चोट उसके लिए घातक साबित हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्‍पताल भिजवाया, जहां डॉक्‍टर ने चेक करने के बाद विशाल को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की वजह से कार में सवार उसकी महिला रिश्तेदार को गहरा सदमा लगा है। वह बात करने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने फिलहाल परिजनों के बयान नहीं लिए हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]