ग्वालियर.04 सितम्बर (वेदांत समाचार) । नगर निगम में सफाई का कार्य संभाल रहे सफाईमित्रों द्वारा ठीक से कार्य नहीं किए जाने, एवं बिना बताए अनुपस्थित रहने पर तीन कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। वार्ड क्रमांक 01, 04 , 05 एवं 33 का उपायुक्त सतपाल सिंह चौहान ने निरीक्षण किया। इसमें 214 सफाई मित्रों में से 25 गायब मिले। इसमें तीन कर्मचारी लंबे समय से कार्य पर नहीं आ रहे थे। इन तीनों कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए गए।
जबकि अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। वहीं प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी पवन धवल भी अनुपस्थि्त मिले एवं दूरभाष पर भी उनसे सम्पर्क नहीं हो सका। निरीक्षण स्थल अनुपस्थित एवं संपर्क क्षेत्र से बाहर होने पर पवन धवल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए। वार्ड 01,04,05 व 33 की सफाई कार्य में लापरवाही होने पर प्रभारी वार्ड स्वास्थ्य अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही समस्त व्यावसायिक क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई करने के साथ हीं उक्त व्यवस्था को वार्ड हेल्थ आफिसर को देखने के निर्देश दिए। दुकानदार, ठेले वालों एवं अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर दो डस्टबिन रखवाने के भी निर्देश दिए गए हैं। डस्टबिन न होने पर संबधित दुकानदार पर जुर्माने लगाने एवं सूचना वार्ड हेल्थ ऑफिसर शाम में निगम के आफिशियली ग्रुप में शेयर करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
[metaslider id="347522"]