BREAKING NEWS:दो भाइयों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी शव जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश

बिलासपुर,04 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । जिले के बेलगहना चौकी क्षेत्र के सेमरी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां महज साइकिल के लिए दो भाइयों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी और फिर शव जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गुमशुदगी से खुला हत्या का राज

मृतक की मां बालकुंवर भैना ने 28 फरवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनका बेटा मिलाप सिंह भैना 22 फरवरी की रात से लापता है। उन्होंने बताया कि गांव का सतबीर यादव उसे घर से बुलाकर ले गया था। पुलिस ने सतबीर यादव और उसके भाई देवनाथ यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो उन्होंने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब पुख्ता सबूत मिले तो उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली।

साइकिल बेचने पर कर दी हत्या

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मिलाप सिंह भैना ने सतबीर यादव से कुछ घंटों के लिए साइकिल मांगी थी, लेकिन उसने उसे बेचकर पैसे खर्च कर दिए। यह जानकर दोनों भाई गुस्से में आ गए और 22 फरवरी की रात 10 बजे मिलाप को घर बुलाकर उसके दोनों पैर बांध दिए। फिर लकड़ी के डंडे से बुरी तरह पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए शव को अजगरमाडा जंगल के डेम के पास जलाकर राख कर दिया।

पुलिस ने बरामद किए अवशेष

पुलिस ने घटनास्थल से राख, हड्डियों के अवशेष, एक जोड़ी चप्पल और गमछा बरामद किया, जिसे मृतक की मां ने पहचान लिया। पुलिस ने आरोपियों सतबीर यादव और देवनाथ यादव के खिलाफ धारा 103(1), 238, 61, 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।