“कोरबा में डॉक्टर की लापरवाही: मरीज़ का हाथ कटवाना पड़ा, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित”

कोरबा,04मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। एक सरकारी डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक मरीज़ को अपना हाथ कटवाना पड़ा। पीड़ित पुरुषोत्तम लाल सोनी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र प्रेषित किया, जिसमें उन्होंने डॉक्टर विशाल सिंह राजपूत पर लापरवाही का आरोप लगाया।

पुरुषोत्तम लाल सोनी ने बताया कि उन्हें गर्मी के कारण कमजोरी लगने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। वहां डॉक्टर विशाल सिंह राजपूत ने उन्हें ग्लूकोज बाटल चढ़ाने के लिए अपातकालिन वार्ड में रखा, लेकिन गलत तरीके से नस में निडील लगाने से उनके हाथ में सूजन आ गई।

पुरुषोत्तम लाल सोनी ने बताया कि उन्होंने डॉक्टर और नर्स को अपनी तकलीफ बताई, लेकिन उन्होंने अनदेखा किया। इसके बाद उनके हाथ में इंफेक्शन हो गया और उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर में भर्ती कराना पड़ा, जहां उनका ऑपरेशन कर हाथ काटना पड़ा।

इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुरुषोत्तम लाल सोनी न्याय के लिए भटक रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं न्याय चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि दोषी डॉक्टर को सजा मिले।”

इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने जांच मेडिकल टीम गठित कर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध अविलंब उपलब्ध कराने हेतु संयुक्त संचालक जिला मेडिकल अस्पताल कोरबा को अग्रेषित किया है। 4 अक्टूबर 2024 को लिखे पत्र पर आज पर्यंत जांच/कार्रवाई/FIR लंबित है।