आनंद महिंद्रा ने ट्वि्ट का रिप्लाई नहीं किया तो युवक ने अपने खर्चे से कारो में कचरा पात्र लगा दिए ।

स्वर्णनगरी छोटीसादड़ी नगर क्षेत्र के युवा ने देश के नागरिक होने का कर्तव्य (जिम्मेदारी) से निभाया । युवक ने बघाना पुलिस (मध्यप्रदेश पुलिस) की सहायता लेकर सौ से अधिक कारो मै कचरा पात्र लगा दिए ।

कार मैं गुटखा खाने वाले देश की सड़कों पर फिचकारी थूकते है,और फल फ्रूट्स के छिलके सड़को पर फेंक देते है, जिसे हमारा देश स्वच्छ नहीं दिखता है,

इसी कारण से युवक ने महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्र को ट्वीट कर बताया की महिंद्रा ग्रुप की सभी फोर व्हीलहर गाडीयों मे कचरा पात्र रखा जाये तो हमारा देश स्वच्छ अभियान का मिशन पूरा हो सकता है , हमें इस बात पर चिंता करनी चाहिए । युवक ने ट्वीट करने का कारण भी बताया कि चेयरमैन आनंद महिंद्र ट्विटर पर काफी ज्यादा सक्रिय व्यवसायी है इसी कारण से ट्विट कर के जानकारी दी साथ मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया था । युवक ने मध्यप्रदेश पुलिस का हार्दिक आभार भी व्यक्त किया ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]