“एसईसीएल की धड़कन” प्रोजेक्ट: मस्तूरी में बाल हृदय जांच शिविर आयोजित, 13 बच्चों को मिलेगा निशुल्क उपचार

कोरबा,04 मार्च (वेदांत समाचार)। एसईसीएल द्वारा परियोजना प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों की जन्मजात हृदय रोग की स्क्रीनिंग, निदान और सर्जिकल देखभाल हेतु शुरू की गई सीएसआर पहल “एसईसीएल की धड़कन” के तहत दिनांक 03 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला अंतर्गत मस्तूरी में श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल और ट्रस्ट के सहयोग से स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया।

इस शिविर में 41 बच्चों की जन्मजात हृदय रोग की जांच की गई, जिसमें से 13 बच्चे जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित पाए गए। एसईसीएल द्वारा योजना के तहत इन चिन्हित बच्चों का उपचार श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल, रायपुर में निशुल्क किया जाएगा।

एसईसीएल की इस पहल का उद्देश्य परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की पहचान करना और उन्हें निशुल्क उपचार प्रदान करना है। अगला कैंप दिनांक 05 मार्च 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा में आयोजित किया जाएगा। आमजन कैम्प में पहुंचकर अपने बच्चों की जन्मजात हृदय रोग की निशुल्क जांच करा सकते हैं।