CG NEWS:वकीलों ने डॉ.रमन को विधि​क क्षेत्र में पार्टी द्वारा किए गए कार्यों को बताया

राजनांदगांव,18फरवरी 2025 (वेदांत समाचार ): भारतीय जनता पार्टी के नगरीय निकाय चुनाव के लिए जिले में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले जिला भाजपा विधि प्रकोष्ठ का एक प्रतिनिधि मंडल शहर प्रवास पर आए पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह से मिला। पार्टी की ऐतिहासिक विजय पर बधाई दी। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शहर के अधिवक्ता विकास तिवारी कर रहे थे।

विकास तिवारी ने प्रतिनिधिमंडल के साथ डॉ.सिंह से विधिक क्षेत्र में पार्टी द्वारा किए गए कार्यों को विस्तारपूर्वक बताया। कहा कि पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन से लेकर उनकी जांच व बाद में चुनाव आयोग से आ रही शिकायतों के निराकरण में विधि प्रकोष्ठ ने अच्छी भूमिका का निर्वाह किया व हर समय पार्टी के चुनाव कार्यालय में विधि प्रकोष्ठ के लोग मौजूद रहे। डॉ.सिंह ने विधि प्रकोष्ठों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा वकीलों का एक दल चुनाव अभियान में हमेशा पार्टी के साथ रहा और चुनावी समस्याओं का बखूबी निराकरण भी किया। डॉ.सिंह ने प्रतिनिधि मंडल उपस्थित सभी सदस्यों को उनके कार्यों के लिए आभार माना। इस दौरान प्रमुख रूप से विकास तिवारी, सुधांशु जोशी, सुकलाल धारगावे, संतोष रजक, वैभव शुक्ला, शैलेन्द्र नागवंशी सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित थे।