खैरागढ़, 03 मार्च । खैरागढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के आरोप में 10 खाता धारकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपने बैंक खातों में साइबर ठगी की राशि को जमा किया था और कमीशन के रूप में रकम प्राप्त की थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 317(2), 317(4), 318(4), 61 (2)(क) बीएनएस 2023, 66-डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के बैंक खातों में 2 करोड़ 88 लाख 33 हजार 01 सौ 85 रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है।l
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया और माननीय न्यायालय के आदेश पर सभी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।