BREAKING : सीआरपीएफ जवान की संदिग्ध हालात में मौत

भोपाल । बंगरसिया में स्‍थित सीआरपीएफ कैंप में एक जवान की संदिग्‍ध परिस्‍थितयों में मौत का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार सुबह की है। मृतक मूलत: महाराष्‍ट्र का रहने वाला था। साथी जवानों ने बताया कि मंगलवार सुबह वह अचानक गश खाकर गिर पड़ा। उसे तुरंत नजदीक स्‍थित निजी अस्‍पताल ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिसरोद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के बाद सुरक्षित रखवा दिया गया है। मृतक के महाराष्ट्र में रहने वाले परिजन को घटना की जानकारी दे दी गई है।

मिसरोद एएसआइ रामनरेश शर्मा ने बताया कि लक्ष्मण कुमार सीआरपीएफ में प्रधान आरक्षक हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि सचिन गानू चिकने (32) मूलत: महाराष्ट्र के रहने वाले थे और सीआरपीएफ कैंप बंगरसिया में रहते थे तथा कांस्टेबल के पद पर पदस्थ थे। मंगलवार सुबह सभी जवान बैरक में थे, तभी अचानक सचिन गानू अपने बिस्‍तर के पास गश खाकर गिर पड़ा। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टर ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सचिन की मौत हार्ट अटैक होने से हुई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का खुलासा हो सकेगा। उनके परिजनों के आने के बाद पुलिस उनके बयान दर्ज यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि उनको पूर्व में हार्ट से संबंधित कोई तकलीफ या बीमारी तो नहीं रही है। अगर रही होगी तो पुलिस डॉक्टरी परामर्श के पर्चे भी मांग सकती है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]