कोरबा 1 सितम्बर (वेदांत समाचार)। दीनदयाल ऑडिटोरियम में शुक्रवार को नारी शक्ति सम्मान अवार्ड का आयोजन किया गया जोकि कोविड-19 वारियर को अवार्ड दिया गया जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ,प्रीति झंगियानी, और एक्टर रजा मुराद खास तौर पर शामिल हुए इस प्रोग्राम में कोरोनावायरस के समय जो अपने कार्य के प्रति बहुत अच्छा योगदान और समय दिए उन सभी को हमारे प्रोग्राम में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोगय की अध्यक्ष किरणमई नायक जी और चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) मीरा बघेल जी और रजा मुराद जी के द्वारा सम्मानित किया गया
जिसमे 20 पुलिस ऑफिसर ,नर्सिंग स्टाफ और सफाई कर्मचारियों को नारी शक्ति सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया गया साथ ही साथ नेशनल लेवल का ब्राइडल कंप्लीशन भी रखा गया , जिसमें सभी राष्ट्रीय स्तर पर पार्टिसिपेट आकर अपना अपना प्रदर्शन किए| फर्स्ट से फिफ्थ पार्टिसिपेट को उर्मिला मातोंडकर जी के हाथ से अवार्ड दिया गया जिसमें बाकी को प्रीति जीज्ञानी जी के द्वारा अवार्ड दिया गया इस प्रोग्राम में बहुत सारी गतिविधियां भी थी जैसे रैंप वॉक किया गया जिसमें मिसिस छत्तीसगढ़ शिखा साहू और रुकमणी के साथ बहुत सारे क्रॉउन होल्डर वालों ने रैंप वॉक किया इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए बहुत सारे लोगों का सपोर्ट रहा जिसमें मुख्य भूमिका रायपुर के महापौर मेयर श्री Ajaz debher ji , विक्की रतलामी जी ,रवि वक्त यानी जी इनके साथ साथ परीक्षित सोनी रमेश मानेकर जी जी ज्योति शर्मा शिवा अख्तर शिवानंद वार राहुल जयसवाल ईश्वर वेदांत सर बिंदिया वेदांत अनुराग राय , पंकज कुमार जी,सागरिका नाथ इन सभी का आभार पूर्ण सहयोग रहा इन के सहयोग
से हमारा शो सक्सेसफुल रहा कोरबा से कम से कम 10 लोगों ने सेलिब्रिटी से अवार्ड लिया जिसमें डॉली श्रीवास ,आरती कर लेट कमला साहू ,रीता गुप्ता नंदनी साहू ,दिव्या राठौर अंजू कुर्रे, पिंकी साहू सोनल टोप्पो ,ललिता दिवाकर हिना यादव, मोहन कुमारी साहू ,चंदा पाटेकर ,अनीता राठौर,नैना दास,प्रतिभा सिंह ठाकुर, शिखा साहू,जसप्रीत कौर ,धनेश्वरी अवार्ड प्राप्त किया | इस प्रोग्राम को ऑर्गेनाइज किया मिस कोरबा ब्यूटी अकैडमी की संचालिका कोरबा से उषा शर्मा और भोपाल से मोनिका शर्मा द्वारा ऑर्गेनाइज किया और मैनेज by dd events गुलजार सिंह जी द्वारा किया गया | इस प्रोग्राम मैं (पूजा देवांगन ,रेशमी पोर्ट , सीमा प्रसाद, रिया श्रीवास)इनका भी पूर्ण रूप से सहयोग मिला इन दोनों संचालिकाओं ने समस्त छत्तीसगढ़ निवासियों को धन्यवाद किया शो को सफल बनाने के लिए धन्यवाद और आभार प्रकट किया |
[metaslider id="347522"]