कोरबा 1 सितम्बर (वेदांत समाचार)। बालको नगर दिनांक 30 अगस्त 2021 को बालको के सतनाम कल्याण भवन में छत्तीसगढ़ के भूमि में जन्में परम पूज्य बाबा गुरू घासीदास जी के द्वितीय पुत्र शूरवीर बलीदानी महान् प्रतापी राजा गुरू बालक दास जी की 220वीं जयंती कार्यक्रम में बालको थाना के समीप गुरू बालक दास जी की आदम कद प्रतिमा में सतनामी समाज के द्वारा फूल माला अर्पित करते हुए दीप प्रज्जवलन कर श्रीफल तोड़कर स्वेत झण्डा चढ़ाकर गुरू बालक दास जी को शत्-शत् नमन करते हुए याद किया गया। कोविङ-19 प्रोटोकॉल शासन का पालन करते हुए जयंती कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भण्डार पुरी से आये हुए पर पूज्य गुरू दयावंत गुरु गोसाई के जेष्ट पुत्र परम श्रद्धेय गुरू पालक दास जी का बालको के सतनाम कल्याण भवन में सतनामी समाज द्वारा शाल व श्रीफल भेंट कर भव्य स्वागत किया।
गुरू पालक दास जी ने अपने उद्बोधन में बाबा जी के जीवनी के बारे में संक्षेप में प्रकाश डाला। समिति के अध्यक्ष ए.डी.जोशी ने बाबा जी के संदेश में मानव-मानव एक समान सभी मानव समाज के लिए बराबर का अधिकार दिलाने बारे में उल्लेख करते हुए बाबा जी के समाज के प्रति क्या भूमिका रही उसके बारे में प्रकाश डाला। भूत पूर्व अध्यक्ष जे.पी. पाने, एम.सी.टोण्डे, एम.डी. बंजारा, एस.आर. जांगड़े, जी.एल. भाष्कर, एस.पी.कौशीक आदि ने अपने अपने विचार रखे। इस अवसर पर भण्डार पुरी से आये गुरू पालक दास, ए.डी. जोशी, एम.सी.टोण्डे, एम.डी.बंजारा, एस.आर. जांगड़े, जे.पी.पात्रे, संतोष बंजारे, डायमण्ड बंजारे, मंगलू घृतलहरे, गाँधी सतजोशी, गुरुदयाल जांगड़े, देवा टोण्डे, दिनेश महिलांगे, केशव कुरे, एस.सी.डहरिया, आर.एल.जांगड़े, सेवक डहरिया, देवचरण टण्डन, धनादास महिलांगे, नोखे लाल मोहले, संतोष कुर्रे, बीजलू महिलांगे, गोलू टण्डन, नरेश कुरे, श्रीमती लखेश्वरी जोशी, कुमारी टोण्डे, प्रियवंदा कुरे, कुन्ती टोण्डे, कली बाई टण्डन, अमरिका घिरे, महेतरीन टण्डन, चमेली मोहले, बच्चे आदि लोग उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]