जौनपुर,03 मार्च 2025 : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सूटकेस में लड़की का शव मिलने के मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस के मुताबिक, लड़की की हत्या उसके प्रेमी द्वारा की गई थी. उसी ने शव को सूटकेस में भरकर झील के पास गड्ढे में फेंक दिया था. पूछताछ में पता चला कि आरोपी प्रेमी शव को डंप करने के बाद जौनपुर से बनारस गया. वहां पर गंगा स्नान किया और बकायदा अपना मुंडन कराया. पुलिस ने आरोपी युवक को जौनपुर के भंडारी रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है. उसके पास से कत्ल में प्रयुक्त सामान भी बरामद कर लिया गया है.
दरअसल, जौनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेसीस चौराहे के पास स्थित झील में शुक्रवार को पुलिस ने सूटकेस में लड़की का शव बरामद किया था. अज्ञात लड़की का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम के सहारे जांच शुरू की. बाद में पुलिस ने लड़की के शव की शिनाख्त अनन्या साहनी निवासी वाराणसी के रूप में की. शव की शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज चेक करना शुरू किया. पुलिस ने जब बैकग्राउंड स्टोरी को खंगालना शुरू किया तो पता चला की लड़की की शादी पहले टूट चुकी है. लड़की का संबंध उसी के गांव के लड़के विशाल साहनी से था.
ये भी पढ़ें : स्कूल शिक्षा विभाग को हाई कोर्ट से झटका, निजी स्कूल अपने हिसाब से लेंगे 5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षा…
जौनपुर के एसपी सिटी अरविंद वर्मा ने बताया कि 25 फरवरी को युवती जौनपुर के मछलीशहर पड़ाव पर स्थित एक किराये के कमरे में युवक के साथ थी. इसी दौरान लड़की और लड़के में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. झगड़ा बढ़ा तो लड़की ने लोहे के औजार से लड़के पर वार कर दिया. जिसके बाद लड़का भड़क उठा और उसने वही औजार छीनकर लड़की के सिर पर कई वार कर दिए. सिर पर चोट लगने से लड़की की मौत हो गई. इसके बाद लड़के ने रस्सी से लड़की का पैर सिर से बांध दिया. उसके बाद मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. फिर घर में रखे लाल कलर के सूटकेस में लड़की का शव रखकर वहां से निकल आया. कुछ दूर पैदल ट्रॉली सूटकेस को लेकर चलने के बाद लड़के ने ई-रिक्शा किया और सूटकेस को झील के पास गड्ढे में फेंक दिया. शव फेंकने के बाद लड़का बनारस निकल गया. वहां पर गंगा में स्नान किया और अपना मुंडन कराया. एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़के और लड़की का कई साल से संबंध था. घटना के बाद सीसीटीवी और सर्विलांस के सहारे लड़के की धर पकड़ शुरू हुई. पुलिस को लड़के के भागने की सूचना जौनपुर जंक्शन से लगी. पुलिस ने सूचना के आधार पर जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन से विशाल साहनी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में उसने घटना में प्रयोग हुए सामान को बरामद कराया.