Vedant Samachar

BREAKING NEWS:रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत फाईलेरिया मुक्ति अभियान 172013 लोगों को खिलाई गई दवा…

Vedant Samachar
2 Min Read

अम्बिकापुर,03मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत फाईलेरिया (हॉथीपांव) संक्रमण से बचाव हेतु जिले में कलेक्टर विलास भोस्कर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.एस.मार्को के निर्देशन में 27 फरवरी से सामूहिक दवा सेवन गतिविधि अंतर्गत ट्रिपल ड्रग थेरेपी की दवाईयों (एल्बेंडाजोल, डी.ई.सी. एवं आइवरमेक्टीन) योग्य व्यक्तियों को डीओटी पद्धति के अनुरूप खिलायी जा रही है। 27 फरवरी से 2 मार्च तक स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में बूथ लगाकर कुल 172013 लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलायी गयी एवं 3 से 10 मार्च तक घर-घर जाकर फाईलेरिया रोधी दवा खिलायी जायेगी एवं छुटे हुये योग्य व्यक्तियों को 11 से 13 मार्च तक दवा सेवन कराया जाएगा।

कार्यक्रम के नोडल एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सामूहिक दवा सेवन गतिविधि के दवाईयों के सेवन से शरीर को किसी प्रकार की क्षति नहीं होती। यदि किसी प्रकार का विपरीत प्रभाव हो तो परजीवी के मरने के कारण होती है, इससे घबरायें नहीं। फिर भी यदि किसी को किसी प्रकार की समस्या दवा सेवन पश्चात् हो तो 108 एवं जिला स्तरीय कंट्रोल टीम 9238360399 तथा रैपिड रिस्पॉस टीम से संपर्क कर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों से उचित परामर्श एवं स्वास्थ्यगत सेवायें ले सकते है। इन दवाईयों का वितरण नहीं किया जायेगा। इन्हे स्वास्थ्य कर्मियों (दवा प्रशासक) के समक्ष खिलायी जायेगी। सामूहिक दवा सेवन गतिविधि के दौरान निम्न बातों का ध्याना आवश्यक है खाली पेट दवा सेवन नहीं करना है। 02 से 05 वर्ष के बच्चों को केवल डी.इ.सी. एवं एल्बेंडाजोल की दवा दी जानी है। आइवरमेक्टिन की दवा हेतु आयु 05 वर्ष से ऊपर एवं हाईट 90 से.मी. होना अनिवार्य है। स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले सप्ताह के भीतर आइवरमेक्टिन की दवा नहीं दी जानी है। दो वर्ष से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को दवा नहीं दिया जाना है।

Share This Article