0 कलेक्टर की अपील शिविर का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले।
कोरबा,करतला 29 अगस्त (वेदांत समाचार)। जिले के दूरदराज के इलाकों के गंभीर मरीजों की पहचान सहित सामान्य बीमारियों से पीड़ित लोगों के ईलाज के लिए शुरू किए गए मेगा स्वास्थ्य शिविर की श्रृंखला में दूसरा शिविर कोथारी में लगेगा। करतला विकासखण्ड के कोथारी में यह शिविर 3 सितंबर को आयोजित होगा।
शिविर में जिला अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों सहित रायपुर और बिलासपुर के भी विशेषज्ञ डॉक्टरों के आने की संभावना है। आज समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने इस मेगा हेल्थ कैम्प के लिए कार्ययोजना बनाने और जरूरी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कलेक्टोरेट सभा कक्ष में विभागीय कार्यों के प्रगति पर समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, राजस्व, परिवहन एवं अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्रीमती साहू ने शासकीय अस्पतालों में ओपीडी, आईपीडी, ऑपरेशन एवं विभागवार किए जा रहे मरीजों के ईलाज के बारे में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने मरीजों के ईलाज के लिए डॉक्टरों को दिए गए लक्ष्य के बारे में भी जानकारी ली तथा ओपीडी, आईपीडी सहित एक्स-रे, सोनोग्राफी, संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिए। वही जनपद पंचायत करतला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राधेश्याम मिर्झा ने कार्यक्रम स्थल कोथारी का जायजा लेने पहुंचे जहां सरपंच एवं सचिव को तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
[metaslider id="347522"]