Vedant Samachar

MP NEWS:SP साहब चर्चा में आए, हनुमान और रावण की कहानी का जिक्र करते हुए कहा….

Vedant Samachar
4 Min Read

राजगढ़,03मार्च 2025: राजगढ़ जिले के कड़िया गांव में चल रही भागवत कथा के दौरान एसपी आदित्य मिश्रा ने चोरों को अनोखी नसीहत दे डाली. कहा कि मैं आपके बीच प्रशासन का हनुमान बनकर आया हूं, सुधर जाओ. रावण को हनुमान जी भी समझाने गए थे, वह नहीं माना तो लंका जल गई. उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कड़िया गांव में भागवत कथा के मंच से लोगों को संबोधित करते हुए एसपी मिश्रा ने चोरी और अपराध के खिलाफ सख्त संदेश दिया. कहा, आप बच्चों को अंधकार में क्यों धकेल रहे हैं?” उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे चोरों का विरोध करें और कहें, “हमारे गांव में चोरी नहीं चलेगी. हम पुलिस को सूचना देंगे.”

एसपी ने हनुमान और रावण की कहानी का जिक्र करते हुए कहा, “हनुमान जी पुलिस की तरह ही थे. वे लंका गए थे रावण को समझाने, कि गलती स्वीकार कर सीता माता को राम जी को लौटा दो. लेकिन रावण नहीं माना और लंका जल गई. मैं भी आपके पास प्रशासन के हनुमान के रूप में आया हूं. सुधर जाओ, वरना कठोर कदम उठाने पड़ेंगे.” उन्होंने चेतावनी दी कि अपराध के रास्ते से शांति नहीं मिलती, बल्कि परिवार की मुश्किलें बढ़ती हैं. एसपी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया, “मैं आपके साथ खड़ा हूं. अगर कोई सूचना देगा और उसे धमकी मिलेगी, तो आखिरी पंचायत मैं खुद करूंगा.” उन्होंने अपराधियों के परिवारों की परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा, “छोटे-छोटे बच्चे, मां-बहनें जमानत के लिए कोर्ट के चक्कर लगाती हैं, गहने गिरवी रखती हैं. क्या ऐसा जीवन सुखदायी है? वे आपकी शांति छीन रहे हैं.”

एसपी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. लोग उनके अनोखे अंदाज और संदेश की तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “आप दो कदम चलें, मैं 20 कदम आपके लिए चलूंगा. लेकिन हमें मजबूर मत करें कि सख्ती करनी पड़े.” यह बयान न केवल चोरों के लिए चेतावनी है, बल्कि समाज को सुधार का रास्ता दिखाने की कोशिश भी है. बता दें कि मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के कड़िया सांसी गांव में हनुमान मंदिर परिसर में पिछले एक सप्ताह से चल रहे श्री राम कथा महोत्सव का शनिवार को पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ. इस अवसर पर राजगढ़ पुलिस अधीक्षक (SP) आदित्य मिश्रा ने सांसी समाज के युवाओं को चोरी जैसे गलत कार्यों से दूर रहने की सलाह दी.

कड़िया सांसी, गुलखेड़ी और हुलखेड़ी जैसे गांव देशभर में चोरी की घटनाओं से जुड़े रहे हैं. हाल ही में जयपुर के एक फाइव-स्टार होटल में 1.45 करोड़ की चोरी में कड़िया के एक नाबालिग का नाम सामने आया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन गांवों के खिलाफ 1000-1200 मामले दर्ज हैं. यहां बच्चों को चोरी के लिए प्रशिक्षित करने की भी खबरें हैं, जिसके लिए परिवार गैंग्स को 2-5 लाख रुपये तक देते हैं. राष्ट्रीय संत गोपाल कृष्ण महाराज ने व्यास पीठ से श्रद्धालुओं को सदाचार और सामाजिक सुधार का संकल्प दिलाया. उन्होंने कड़िया सांसी को आदर्श ग्राम बनाने का संदेश देते हुए लोगों से अच्छे कार्यों में आगे आने की अपील की. समापन पर आयोजित यज्ञ में ग्रामीणों ने आहुतियां डालीं.

Share This Article