CG NEWS:बिलासपुर में जर्जर भवन में चल रहा सिटी रिजर्वेशन काउंटर; 1 मार्च से बंद दिया गया….

बिलासपुर,03मार्च 2025 (वेदांत समाचार): बिलासपुर में तहसील कार्यालय स्थित रेलवे रिजर्वेशन काउंटर 1 मार्च से बंद कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन ने पिछले 9 सालों में कलेक्टर को 9 बार पत्र लिखकर काउंटर के जर्जर भवन की मरम्मत या नया भवन देने का आग्रह किया था।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सीनियर डीसीएम अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि भवन की स्थिति बेहद खराब है। बारिश में छत से पानी टपकता है। कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए काउंटर को बंद करना पड़ा।

2015 को लिखा था पहला पत्र

रेलवे ने पहला पत्र 1 जनवरी 2015 को लिखा था। इसके बाद 11 दिसंबर 2024 तक कुल 9 पत्र भेजे गए। प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

काउंटर बंद होने से बढ़ी परेशानी

137 वर्ग किलोमीटर में फैले बिलासपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में यह एकमात्र सिटी रिजर्वेशन काउंटर था। इसके बंद होने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रशासन से बेहतर स्थान की उम्मीद

सीनियर डीसीएम ने कहा कि अगर प्रशासन बेहतर स्थान उपलब्ध कराता है तो काउंटर को दोबारा खोला जा सकता है। फिलहाल शहर में बिलासपुर रेलवे जंक्शन, उस्लापुर और हाईकोर्ट में रिजर्वेशन काउंटर चालू हैं।