Income Tax Raid: लोहा कारोबारी के घर से 77 लाख और लेनदेन के दस्तावेज हुए जब्त

रायपुर । आयकर विभाग की टीम ने रायपुर के लोहा कारोबारी के घर से 77 लाख रुपये और लेनदेन के दस्तावेज जब्त किए। बुधवार सुबह से शुरू हुई यह कार्रवाई गुरुवार दूसरे दिन भी जारी रही और दो दिनों की जांच के दौरान विभाग को 77 लाख रुपये बरामद हुए। आयकर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसका हिसाब न दे पाने के कारण इसे जब्त कर लिया गया। बताया जा रहा है कि इसके साथ ही घर में मिली ज्वेलरी का मूल्यांकन करने के लिए सदर बाजार स्थित एक कारोबारी को बुलाया गया। इसके बाद ही कुल जब्त की गई राशि का पता चलेगा।

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लोहा कारोबारी के परिजन और उसके मैनेजर से कड़ी पूछताछ भी की गई है। सूत्रों के अनुसार आने वाले चार से पांच दिनों में शहर के और भी बड़े व्यापारिक समूहों में भी आयकर की कार्रवाई हो सकती है। इसे लेकर शहर में हलचल भी मची हुई है।

टैक्स चोरी से जुड़े दस्तावेज मिले

आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विशाखापट्नम में रायपुर के उरला स्थित फेरो एलॉयज कंपनी और उसके संचालन के नाम टैक्स चोरी से संबंधित दस्तावेज जब्त किए। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की यह पूरी कार्रवाई मुख्य रूप से विशाखापट्नम की टीम द्वारा ही की गई और रायपुर के कुछ ही अधिकारी इसमें शामिल हुए।

मंगवाई गई लोहे की पांच पेटियां

आयकर विभाग ने जब्त हुए सामानों को रखने के लिए स्थानीय आयकर विभाग से पांच लोहे की पेटियां मंगवाई हैं। इन पेटियों में जब्त सामान को रखा जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]