‘काबुल में फिर खून बह रहा है, अफगानियों को मारना बंद करो प्लीज…’ राशिद खान की मार्मिक अपील

नई दिल्ली. अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने सोशल मीडिया पर एक भावुक अपील की है. काबुल हवाईअड्डे के बाहर गुरुवार को हुए दो फिदायीन हमलों समेत 3 धमाके हुए जिसमें अभी तक 90 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद राशिद ने लिखा कि अफगानिस्तान में फिर से खून बह रहा है. उन्होंने साथ ही मार्मिक अपील करते हुए लिखा कि अफगानिस्तान के लोगों को मारना बंद करो.

तालिबान (Taliban) के आने के बाद अफगानिस्तान में कोहराम मचा है और राजधानी काबुल में एयरपोर्ट के बाहर दो फिदायीन हमलों समेत 3 धमाके हुए. इन हमलों में कुछ अमेरिकी सैनिक भी मारे गए जिसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने हमलावरों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि आंतकियों को खोज-खोज कर मारा जाएगा.

इसी बीच अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने भावुक अपील की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘काबुल में फिर से खून बह रहे हैं, अफगानियों को मारना बंद करो प्लीज.’ उन्होंने साथ ही आंख से आंसू निकलने वाली इमोजी भी पोस्ट की. उनके इस ट्वीट पर अन्य कई लोगों ने भी कमेंट किए और काबुल एयरपोर्ट हमले में मारे गए लोगों के लिए प्रार्थना भी की.

rashid khan appeal

राशिद के इस ट्वीट को अभी तक 10 हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है. राशिद फिलहाल अपने परिवार से दूर हैं और ब्रिटेन में द 100 क्रिकेट टूर्नामेंट खेल रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, उनका परिवार अफगानिस्तान में ही है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]