ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी करने का प्रयास करने वाले दो चोर गिरफ्तार

जगदलपुर । संजय बाजार स्थित चंपालाल टाटिया ज्वेलर्स दुकान में चोरी के नियत से रेकी करने वाले दो शातिर चोरों के सेंधमारी के मंसूबे को घटना के पूर्व में ही बस्तर पुलिस के मुस्तैद जवानों ने रोकने में सफलता हासिल की। ज्ञात हो कि दिनांक 25,26/08/2021 के दरमियान रात्रि में अज्ञात 2 चोर संजय मार्केट स्थित चंपालाल टाटिया नामक ज्वेलरी दुकान के छत से हथौड़ी और छेनी से दुकान में सेंध लगाया जा रहा था, उसी दौरान संजय मार्केट में रात्रि गस्त पॉइंट हेतु रवाना किया गया था। जिसमें 2 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी जी नहीं संबंधित बीट में संदिग्ध गतिविधियों की आहट होने पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने संबंधित थाना सिटी कोतवाली में सूचना दिया जिसके फलस्वरूप कोतवाली पुलिस थाना थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में स ऊ नि ० सतीश श्रीवास्तव अपनी टीम को लेकर घटनास्थल पर रवाना हुये, घटनास्थल पर पहुंचकर टीम ने घेराबंदी किया इसी दौरान घेराबंदी में दो संदिग्ध को धर दबोचा गया जोकि पुलिस को देख कर लुकने छिपने वह भागने का प्रयास कर रहे थे जिसे कोतवाली पुलिस के स ऊ नि०सतीश श्रीवास्तव की टीम ने घेराबंदी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा।

इन दिनों बस्तर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में अभियान चलाया गया है जिसमें अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बस्तर जितेंद्र सिंह मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिद्धार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में थाना स्टाफ के द्वारा टीम बनाकर मौके पर तत्काल पहुंचकर पूछताछ करने पर अपना नाम (1)समर सरदार पिता परितोष सरदार उम्र 26 साल जाति नमो शुद्र निवासी धरमपुरा प्रा.शाला के पास जगदलपुर(2) कमलेश नाथ पिता नरसिंह नाग उम्र 21 साल जाति महारा निवासी मेड गुड़ा पार्षद घर के पास जगदलपुर का होना बताया वह प्रतिदिन संजय मार्केट में चंपालाल टाटिया ज्वेलर्स दुकान के सामने मन मनिहारी का ठेला लगाना बताए जिनके कब्जे से एक लोहे का टाईराड एक लोहे का घन( हथोड़ा) एक छोटा हथौड़ी, रस्सी ,कटर वह एक मोटरसाइकिल को बरामद किया आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 457 ,511भा द वि० का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.

वर्तमान में हाल ही के चंद दिनों पूर्व शहर के सर्राफा व्यापारी संचालक की बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों को भी बस्तर पुलिस की मुस्तैदी टीम ने असल अंजाम तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया एवं आमजन को राहत पहुंचाया और कोई पुनरावृत्ति अपराध या कोई अप्रिय घटना ना हो सके इसके लिए कोतवाली पुलिस की मुस्तैदी से एक बड़ी घटना को कारित होने से बचाने के लिए व्यापारी संघ के द्वारा बेहतर कार्य कर, होने वाली घटना को पूर्व में ही रोकने वाले थाना प्रभारी एवं पुलिस जवानों को सम्मान किया गया।

मामले के अनुसंधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर अपराधियों को घेराबंदी कर धर दबोच ने वाले पुलिस अधिकारी: –
1. निरीक्षक सिटी कोतवाली एमन साहू 2. स ऊ नि० सतीश श्रीवास्तव 3. हमराह प्रधान आरक्षक जगदीश ध्रुव 4. आरक्षक प्रकाश नायक 5. चालक विरेंद्र पांडे 6. आरक्षक परमानंद भोयर 7. प्रेम पानी ग्राही 8. आरक्षक राम ठाकुर 8. धर्मेंद्र कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]