रायपुर 26 अगस्त (वेदांत समाचार) कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक विनय रंजन से मजदूर संगठन के प्रतिनिधियों ने जल्द से जल्द वेतन समझौता लागू करने की मांग की है। मजदूर संगठनों ने विनय रंजन से आग्रह किया कि सितंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में वेतन समझौता की बैठक आयोजित की जाए।
कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक विनय रंजन से मजदूर संगठन के प्रतिनिधियों ने जल्द से जल्द वेतन समझौता लागू करने की मांग की है। मजदूर संगठनों ने विनय रंजन से आग्रह किया कि सितंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में वेतन समझौता की बैठक आयोजित की जाए। इसमें वेतन से जुड़ी सभी बातों को एक प्लेटफार्म पर रखकर विचार विमर्श किया जाए। मजदूर यूनियनों की मांग है कि वेतन समझौता के लिए आयोजित होने वाली बैठक में कोल इंडिया के चेयरमैन को भी शामिल किया जाए।
सीसीएल में आयोजित एक बैठक में विनय रंजन के साथ एचएमएस, बीएमएस, सीटू और एटक के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में यह फैसला किया गया कि बोनस की बैठक 10 या 11 अक्टूबर को कराई जाएगी। सीटू के नेता आरपी सिंह ने बताया कि 1 जनवरी 2017 से 20लाख रुपए ग्रेच्युटी की राशि देने की मांग की गई है। साथ ही, सेवानिवृत्त कामगारों को उसी दिन सीएमपीएफ ग्रेच्युटी का भुगतान करने का आग्रह किया गया। पेंशन में संशोधन की मांग भी प्रमुखता से उठाई गयी है।
ठेका मजदूरों को हाई पावर कमिटी के अनुसार वेतन, बोनस, मेडिकल सुविधा और सामाजिक सुरक्षा देने की भी मांग की गई। माइनिंग सरदार की भर्ती में कंपनी के कर्मियों को मौका देने तथा उम्र सीमा 5 साल बढ़ाने की मांग भी की गई। बैठक में बीएमएस से लक्ष्मी रेड्डी, नरेंद्र कुमार सिंह, सुधीर गुर्डे, एचएमएस से नाथूलाल पांडे, शिवाकांत पांडे, सिद्धार्थ गौतम, एटक से रमेंद्र कुमार, हरिद्वार सिंह तथा अजय कुमार व सीटू से बासुदेव आचार्य, डीडी रामानंदन तथा जीके श्रीवास्तव शामिल हुए।
पूर्व कर्मियों का स्मार्ट मेडिकल कार्ड जल्द
कोल इंडिया के रिटायर कर्मियों का जल्द स्मार्ट मेडिकल कार्ड बनाया जाएगा। इसमें कई तरह की जानकारी रहेगी। इससे कैशलेस चिकित्सा की सुविधा मिलने में पूर्व कर्मचारियों को बड़ी आसानी होगी। कार्ड बनाने के लिए कंपनियों से संपर्क किया जाएगा। कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक विनय रंजन ने कंट्रीब्यूटरी पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल स्कीम केयर अधिकारी के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के सदस्यों के साथ सीसीएल में आयोजित एक बैठक में इस बात की जानकारी दी। इसमें लाइफ सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन जमा करने के मुद्दे पर सहमति बनी। बैठक में सीपीआरएमएस के मामलों को देखने के लिए हर एक कंपनी में एक-एक नोडल अधिकारी रखने पर भी सहमति बनी। बैठक में कोल इंडिया के निदेशक वित्त समिरन दत्ता, एनसीएल के कार्मिक निदेशक केशव राव व अन्य मौजूद थे।
[metaslider id="347522"]