यदि हम सकारात्मक विचारधारा से ओतप्रोत रहेंगे तभी समाज के बीच जाकर रचनात्मक कार्यों को पूरा कर सकते हैं : प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर

कोरबा 26 अगस्त (वेदांत समाचार) कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ जाकर रासेयो इकाई के वरिष्ठ स्वयंसेवक जय प्रकाश पटेल का राज्य स्तरीय श्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरस्कार हेतु प्रतिवेदन अटल बिहारी वाजपेयी विवि के रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा सर को भेंट करते हुए रासेयो इकाई के द्वारा महाविद्यालय तथा गोदग्राम में संपादित गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। डॉ प्रशान्त ने कहा कि यदि हम सकारात्मक विचारधारा से ओतप्रोत रहेंगे तभी समाज के बीच जाकर रचनात्मक कार्यों को पुरा कर सकते हैं, जिसकी सदैव संभावनाएं रहती हैं।

डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने विश्वविद्यालय में माननीय कुलपति महोदय से भी कमला नेहरू महाविद्यालय परिवार की आवश्यकताओ और महाविद्यालय के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती वर्ष में भविष्य की कार्य योजनाओं के संबंध में चर्चा की !

भारत सरकार द्वारा देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर 75 सप्ताह पूर्व आजादी का अमृत महोत्सव शुरू किया गया है, और पूरे देश में यह महोत्सव मनाया जाएगा। पूरे देश में 75 सप्ताह स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसके जरिए देशभक्ति का संदेश देने और भारतीय संस्कृति की झलक दिखाने की कोशिश की जाएगी।  

माननीय कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी महोदय ने शासन की अमृत महोत्सव योजना एवं उनके उद्देश्य को बताया। अमृत महोत्सव यानी नए संकल्पों का अमृत, अमृत महोत्सव यानी आजादी की ऊर्जा का अमृत, अमृत महोत्सव यानी स्वाधीनता सेनानियों से प्रेरणाओं का अमृत, अमृत महोत्सव यानी नए विचारों का अमृत, नए संकल्पों का अमृत, आजादी का अमृत महोत्सव यानी आत्मनिर्भरता का अमृत। साथ ही उन्होंने बताया कि देश की 75 वीं वर्षगांठ का मतलब 75 साल पर विचार, 75 साल पर उपलब्धियां, 75 पर एक्शन और 75 पर संकल्प शामिल हैं, जो स्वतंत्र भारत के सपनों को साकार करने के लिए आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे। पूरे देश में 75 सप्ताह स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसके जरिए देशभक्ति का संदेश देने और भारतीय संस्कृति की झलक दिखाने की कोशिश की जाएगी।  

महाविद्यालय प्राचार्य ने माननीय कुलपति जी से आग्रह किया कि कोरबा जिले के प्रथम स्थापित ( 1971 ) महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा लिए गए गोदग्राम सोनपुरी में आकर हम सब को उपकृत करें ।।

महाविद्यालय द्वारा गोदग्राम सोनपुरीपाली में 2018 से स्थायी निर्माण, आंगनबाड़ी में पोषण वाटिका, प्राथमिक विद्यालय में रसोई वाटिका, कोरोना संक्रमण काल मे आयुर्वेदिक काढ़े का प्रचार, यूनिसेफ के सहयोग से ब्लू ब्रिगेड अभियान के तहत ग्राम पाली के बच्चों व किशोरियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, टीकाकरण, बाल अधिकार व बाल संरक्षण के लिये अक्टूबर 2020 से जनवरी 2021 तक प्रेरित करने का कार्य किया ।

जल संरक्षण के प्रति ग्रामवासियों को संदेश देने के उद्देश्य से 03 स्थानों पर वाटर हार्वेस्टिंग पिट का निर्माण किया गया। इसके साथ ही स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के अंतर्गत पाली सोनपुरी के अलावा पडनिया व चन्द्रनगर आदि ग्रामों में शौचालय निर्माण में सहयोग, जल निकासी की समुचित व्यवस्था, कचड़ों के उचित प्रबंधन आदि के लिये नारा लेखन, वाल पेंटिंग, रैली, नुक्कड़ नाटक, व्यक्तिगत संपर्क आदि कार्यक्रम आयोजित किये गए।

20 से 26 मार्च 2021 तक कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया, शिविर के दौरान ग्रन्थपाल डॉ प्रशांत बोपापुरकर के सहयोग से 23 मार्च को दांत, नेत्र, तथा स्वास्थ्य की जांच व दवाओं के वितरण के लिये निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 98 ग्रामवासी लाभान्वित हुए ….

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने गोदग्राम के 75 परिवारों के घर जाकर आजादी का संदेश पहुंचाते हुए देश व समाज के विकास में संकल्पित होकर कार्य करने हेतु ग्रामवासियों को प्रेरित करने का कार्य प्रारंभ किया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]