0 आयुक्त कुलदीप शर्मा ने निगम के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर की वसूली कार्य की समीक्षा, वार्डो में राजस्व वसूली शिविर आयोजन के दिए निर्देश
कोरबा 26 अगस्त 2021 –आयुक्त कुलदीप शर्मा ने राजस्व अधिकारियों व निरीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा है कि राजस्व वसूली कार्या में उदासीनता पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी, अतः राजस्व वसूली का कार्य पूर्ण निष्ठा के साथ करें, राजस्व वसूली में तेजी लाएं एवं दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करें। उन्होने निर्देश दिए कि तीसरे चरण के राजस्व वसूली शिविरों का आयोजन वार्डो में करें, इस हेतु तत्काल कार्ययोजना बनाएं तथा वार्डो में शिविर लगाएं।
आयुक्त कुलदीप शर्मा ने आज नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष अपर आयुक्त श्री अशोक शर्मा की उपस्थिति में निगम के राजस्व अधिकारियों व निरीक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर राजस्व वसूली कार्य की वर्तमान कार्यप्रगति की समीक्षा की। उन्होने जोनवार व वार्डवार समीक्षा करते हुए राजस्व की कम वसूली तथा पूर्व में निर्धारित किए गए लक्ष्यों के अनुसार राजस्व वसूली न होने पर नाराजगी जाहिर की तथा संबंधित राजस्व अधिकारियों व निरीक्षकों को स्पष्ट रूप से कहा कि राजस्व वसूली के निर्धारित किए गए लक्ष्यों को पूरा न किए जाने पर कार्य के प्रति उदासीनता मानी जाएगी एवं संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही होगी
,
अतः निष्ठा के साथ वसूली का कार्य करें। आयुक्त श्री शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि करदाताओं एवं बकायादारों को प्रेरित करें व समझाईश दें कि वे समय पर करों को जमा करें तथा उन्हें बताए कि निर्धारित समय पर कर जमा करने पर उन्हें क्या लाभ प्राप्त होते हैं। उन्होने कहा कि राजस्व वसूली के मासिक व त्रैमासिक लक्ष्य निर्धारित हैं, इन लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए वसूली का वार्षिक लक्ष्य प्राप्त करें।
अच्छे कार्य के लिए उत्साहवर्धन- समीक्षा के दौरान जिन राजस्व निरीक्षकों द्वारा राजस्व वसूली कार्य में अच्छा प्रदर्शन किया गया, वसूली का प्रतिशत ठीक है, उनकी प्रशंसा करते हुए आयुक्त श्री शर्मा ने वसूली की वर्तमान कार्यप्रगति को जारी रखने हेतु उनका उत्साहवर्धन किया। इसी प्रकार जिन निरीक्षकों का प्रदर्शन कमजोर रहा है, उन्हें शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए तथा कहा कि यदि राजस्व वसूली के कार्य में आगे भी इसी प्रकार की उदासीनता उनके द्वारा बरती जाएगी तो कड़ी कार्यवाही होगी।
वार्डो में लगाएं वसूली शिविर- आयुक्त श्री शर्मा ने अधिकारियों के निर्देशित करते हुए कहा कि करदाताओं की सुविधा हेतु वार्डो में पुनः राजस्व वसूली शिविर आयोजित करें, इस हेतु तत्काल कार्ययोजना बनाएं तथा निर्धारित कार्ययोजना अनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए वार्डो में शिविर लगाएं। आयुक्त श्री शर्मा ने निगम के करदाताओं, बकायादारों से अपील करते हुए कहा है कि आपकी सुविधा के लिए वार्डो में निर्धारित कार्यक्रम के तहत निर्धारित तिथियों में शिविर लगाए जाएंगे, अतः शिविरों में पहुंचकर निगम को देय बकाया करों का भुगतान आवश्यक रूप से करें।
बैठक के दौरान अपर आयुक्त अशोक शर्मा, संपदा अधिकारी श्रीधर बनाफर राजस्व अधिकारी रघुराज सिंह, अनिरूद्ध सिंह, राजबहादुर सिंह, अशोक बनाफर, के.एस.क्षत्री सहित अन्य राजस्व निरीक्षक, उप राजस्व निरीक्षक एवं सहायक राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]