श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रतीकात्मक स्वरूप होगा मटकी फोड़ का आयोजन

झाबुआ 26 अगस्त (वेदांत समाचार) । श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति राजवाड़ा द्वारा शहर के हृदय स्थल राजवाड़ा पर मटकी फोड़ का आयोजन किया जाएगा, लेकिन कोरोना काल के चलते इस बार प्रतीकात्मक स्वरूप मटकी फोड़ रखा गया जिसमें कृष्ण बने बालक ही बिना किसी प्रतियोगिता के प्रतीकात्मक रूप से दही हांडी फोड़ेंगे। इससे पूर्व राजवाड़ा पर बच्चों के लिए संक्षिप्त फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। आयोजन में मुख्य रूप से कोविड के नियमों और टीकाकरण का प्रचार-प्रसार बैनर-पोस्टर के माध्यम से किया जाएगा।

इस संबंध में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति की बैठक मंगलवार रात स्थानीय पैलेस गार्डन पर संपन्ना हुई जिसमें पिछले वर्ष का आय-व्यय का ब्यौरा समिति के वरिष्ठ सदस्य नीरजसिंह राठौर ने प्रस्तुत किया तथा इस वर्ष कोरोनाकाल के कारण संक्षिप्त रूप में मनाए जाने मटकी फोड़ आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की। बैठक में सर्वानुमति से तय किया गया कि प्रतिवर्ष मटकी फोड़ आयोजन में झाबुआ शहर सहित आसपास के क्षेत्रों से राजवाड़ा पर हजारों लोगों की भीड़ जमा होती है। वर्तमान कोरोनाकाल के दृष्टिगत कोविड के नियमों के पालन के तहत यह आयोजन होना संभव नहीं है जिसे देखते हुए इस बार प्रतीकात्मक रूप से आयोजन रखा जाएगा

मटकी की ऊंचाई रहेगी 15 फीट, बाल कृष्ण ही फोड़ेंगे

समिति ने तय किया कि इस बार मटकी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन ही प्रातःकाल शुभ मुहूर्त में बांधी जाएगी जिसकी ऊंचाई मात्र 15 फीट रखी जाएगी। रात्रि में कोई प्रतियोगिता या अखाड़ा प्रदर्शन का आयोजन नहीं होगा। केवल रात्रि 8 बजे बच्चों के लिए संक्षिप्त फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी जिसमें बच्चे बाल गोपाल बनकर आएंगे। जिनमें विजेताओं को पुरस्कार तथा सभी बच्चों को प्रशस्ति-पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। ठीक 9 बजे इन बच्चों द्वारा ही दही-हांडी फोड़कर कान्हा बनने वाले बालक को सम्मानित कर विशेष पुरस्कार दिया जाएगा।

आयोजन हेतु समिति गठित की गई

उक्त आयोजन हेतु पृथक से समिति भी बनाई गई जिसमें मार्गदर्शक मंडल में जेवियर मेड़ा, यशवंत भंडारी, अजय रामावत, लालाभाई मिस्त्री, दौलत भावसार, शरत शास्त्री, पीडी रायपुरिया, अध्यक्ष मनोज अरोरा, सचिव चंदरसिंह चंदेल, मुख्य प्रबंधक समिति में अशोक शर्मा तथा नीरजसिंह राठौर, कोषाध्यक्ष विष्णु व्यास बनाए गए हैं। इस अवसर पर विशेष रूप से सकल व्यापारी संघ सचिव पंकज जैन मोगरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश पटेल, सहसचिव हरिश शाह लालाभाई, कोषाध्यक्ष राजेश शाह, कमलेश् संघवी आदि उपस्थित थे। आभार समिति के नवीन सचिव चंदरसिंह चंदेल ने माना।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]