वरिष्ठ नागरिकों को ये चार बैंक दे रहे ज्यादा ब्याज, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली 26 अगस्त (वेदांत समाचार) । आमतौर पर वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स्ड जमा पर बैंकों द्वारा ज्यादा ब्याज दिया जाता है, लेकिन State Bank Of India (SBI), HDFC Bank और Bank Of Baroda ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष स्कीम शुरू है, जिसे अभी 30 सितंबर 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इन तीन बैंकों के अलावा ICICI Bank ने भी सीनियर सिटीजन ग्राहकों के लिए गोल्डन ईयर एफडी की समय सीमा को बढ़ा दिया है। गौरतलब है कोरोना महामारी के चलते बीते साल इन चार बैंकों ने बुजुर्गों के लिए विशेष FD योजनाओं को पेश किया था।

SBI स्पेशल फिक्स्ड जमा स्कीम

भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए वी केयर फिक्स डिपॉजिट योजना लांच की गई है, जिसमें Long टर्म FD स्कीम में निवेश पर अतिरिक्त 30 bps (मौजूदा प्रीमियम पर 50bps से अधिक) का लाभ मिलेगा। SBI की इस स्पेशल FD स्कीम पर 6.20 फीसद का ब्याज मिलता है।

ICICI Bank गोल्डन इयर्स FD

आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से बुजुर्गों के लिए गोल्डन ईयर्स FD योजना लाई गई है। ICICI बैंक की इस योजना के तहत FD निवेश पर सालाना 6.30 फीसद ब्याज दर का लाभ मिलेगा। ICICI के द्वारा भी अब इस योजना में निवेश की समय सीमा 7 अक्टूबर 2021 तक बढ़ा दी गई है।

HDFC सीनियर सिटीजन केयर FD

HDFC बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए अपनी स्पेशल FD योजना का नाम सीनियर सिटीजन केयर FD रखा है। इस योजना के तहत निवेशकों को 6.25 फीसद ब्याज दर मिलेगी।

Bank Of Baroda

की स्कीम

इसके अलावा Bank Of Baroda ने भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए फिक्स्ड जमा पर विशेष ब्याज दर देने का ऐलान किया है। इस संबंध में बैंक ने बताया है कि यदि आप वरिष्ठ नागरिक हैं और 5 से 10 वर्षों के लिए FD में निवेश करते हैं तो 1 फीसद अधिक ब्याज दर का लाभ हासिल होगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]