जबलपुर, 26 अगस्त (वेदांत समाचार) । बेलबाग थाना क्षेत्र में लक्जरी कार में शराब तस्करी करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ शुरू कर दी है।
सफेद रंग की कार में शराब रखे होने की मिली थी सूचना :
बेलबाग टीआइ एसएल वर्मा ने बताया कि बुधवार की देर रात सूचना मिली कि जंजीरा पुल के पास अंग्रेजी शराब दुकान के बाजू में एक लड़का सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 20 सीई 5913 में अवैध रूप से शराब बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर एएसआइ महेन्द्र शुक्ला, आरक्षक इस्माइल, आरक्षक प्रेमलाल ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी। जहां एक सफेद रंग की कार दिखाई दी, पुलिस को देखकर कार चालक भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर कुछ दूर गिरफ्तार किया। आरोपित ने पूछताछ में अपना नाम बरेला शारदा मंदिर रिछाई निवासी गोविंद यादव 29 निवासी बताया।
कार की पिछली सीट के नीचे छिपाकर रखी थी शराब :
टीम ने कार की तलाशी ली, जिसमें कार की पीछे वाली सीट में तीन नग खाकी रंग के कार्टून मिले जिनमें से 2 कार्टून में 48-48 पाव अंग्रेजी शराब एवं तीसरे कार्टून में 48 पाव अंग्रेजी, पीछे डिक्की में दो नग खाकी के कार्टून मिले। जिसमें एक कार्टून में 48 पाव एवं दूसरे कार्टून में अंग्रेजी 11 बाटल 750 एमएल वाली रखे मिले। कार में मिली अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 39 हजार 620 रुपये बताई जा रही है। आरोपित से शराब और कार जब्त कर पतासाजी की जा रही है कि वह शराब कहां से लाया और किसे बेचने जा रहा था।
[metaslider id="347522"]