घर बैठे करें वर्चुअल स्कूल से पढ़ाई, दसवीं में 3,000 और 12वीं में 3,500 फीस

रायपुर 26 अगस्त (वेदांत समाचार) । छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की ओर से आनलाइन घर बैठे वर्चुअल स्कूल से पढ़ाई करने के लिए वर्चुअल स्कूल का वेब पोर्टल लांच कर दिया गया है। Virtualschool.cg.nic.in के जरिए कोई भी विद्यार्थी घर बैठे आनलाइन पढ़ाई कर सकता है। वर्चुअल स्कूल के लिए दसवीं में ₹3000 और 12वीं में ₹3500 फीस रखी गई है। इसमें इकाई बार विद्यार्थियों को परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। एक असाइनमेंट पूरा होने पर अगला असाइनमेंट दिया जाएगा और जब सारे असाइनमेंट पूरे हो जाएंगे तब छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के माध्यम से अंकसूची प्रमाण पत्र दिया जाएगा। वर्चुअल स्कूल के माध्यम से विषय वार वीडियो के जरिए विद्यार्थी चैप्टर वाइज पढ़ाई कर सकेंगे। यदि कोई डाउट है तो उसके लिए मैसेज छोड़ने पर एक्सपर्ट द्वारा जवाब दिया जाएगा।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की परीक्षाओं को, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा के समकक्ष मान्यता दी गई है तथा वर्चुअल स्कूल की स्थापना छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के अंतर्गत की गई है । अतः छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा संचालित वर्चुअल स्कूल में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को अंकसूची एवं प्रमाण पत्र जारी किये जायेंगे जो छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा प्रदाय की गई अंकसूची तथा प्रमाण पत्र के समकक्ष होंगे। वर्चुअल स्कूल में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सभी विषयों हेतु छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल का पाठ्यक्रम लागू होगा। यह NCERT के पाठ्यक्रम के समतुल्य है।

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के अंतर्गत वर्चुअल स्कूल की स्थापना की गई है। वर्चुअल स्कूल में प्रवेश हेतु Virtualschool.cg.nic.in वेबसाइट पर मार्गदर्शक (Mentor) के माध्यम से कक्षा 9वी,10वी, एवं 11वी, 12वी के लिए ऑनलाईन प्रवेश आवेदन पत्र भरे जा सकते है। इसके लिए सर्वप्रथम किसी भी कक्षा के लिए मार्गदर्शक (Mentor) बनने हेतु इच्छुक शिक्षक को ऑनलाईन आवेदन करना होगा। मार्गदर्शक (Mentor) के माध्यम से ही छात्र वर्चुअल स्कूल के आनलाइन पोर्टल में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकेंगे ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]