5 राशियों के लिए लकी साबित होगा सितंबर का महीना, ग्रहों के राशि परिवर्तन से चमकेगी इनकी किस्मत

सितंबर का महीना ज्योतिष के लिहाज काफी खास होने वाला है. आने वाले इस महीने में 5 ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. सबसे पहले मंगल ग्रह 6 सितंबर 2021 को सिंह राशि से कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. इसी दिन भौतिक सुख प्रदान करने वाले शुक्र ग्रह भी अपनी राशि तुला में गोचर करेंगे. इसके बाद देव गुरु बृहस्पति 14 सितंबर को मकर राशि में वक्री चाल चलेंगे. फिर 16 सितंबर को सूर्य सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में गोचर करेंगे. सबसे आखिर में बुध भी तुला राशि में पहुंच जाएंगे. इसके बाद 27 सितंबर से बुध इसी राशि में वक्री चाल चलेंगे.

इन 5 ग्रहों के राशि ​परिवर्तन का असर तमाम राशियों पर भी पड़ने वाला है. ज्योतिष विशेषज्ञों की मानें तो 5 राशियों के लिए ग्रहों का राशि परिवर्तन काफी भाग्यशाली साबित हो सकता है. इससे इनकी किस्मत चमकेगी और नए अवसर व आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है. जानिए इन 5 राशियों के बारे में.

1. वृष राशि : सितंबर के महीने में वृष राशि के लोगों का भाग्य पूरा साथ देगा. इस दौरान नए कार्य की शुरुआत होगी और आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. पुराने किसी निवेश में भी लाभ मिलने के आसार हैं. कुल मिलाकर आने वाला म​हीना इस राशि के लोगों को लाभ देने वाला होगा.

2. मिथुन राशि : मिथुन राशि के लोगों के लिए ये महीना सुख सुविधाएं देने वाला महीना साबित हो सकता है. करियर में प्रगति के आसार हैं. इस महीने में आपका तनाव भी काफी हद तक कम होगा. मा​नसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होगा और सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी.

3. सिंह राशि : लंबे समय से अगर आपका कोई काम अटका हुआ है तो अब फिक्र छोड़ दीजिए, जल्द ही कोई शुभ समाचार मिल सकता है. सितंबर के महीने में आपकी तरक्की के प्रबल योग हैं, इससे आपको आर्थिक रूप से अच्छा खासा लाभ मिल सकता है.

4. कन्या राशि : ग्रहों के गोचर के प्रभाव से आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा और बिगड़े काम भी बनने लगेंगे. निवेश और व्यापार में लाभ मिलेगा. जो छात्र अपना किसी एग्जाम में अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं, उनके लिए ये महीना अनुकूल है. किस्मत उनका पूरा साथ देगी. कुल मिलाकर ये महीना सफलता देने वाला है.

5. वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि के लोगों के लिए ये महीना काफी लाभ देने वाला है. आपके घर में कोई मंगल कार्य हो सकते हैं. आपके संबन्ध बेहतर होंगे और कहीं घूमने का प्लान बन सकता है. आपके कार्य के बीच में आ रही रुकावटें भी दूर होंगी.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]