बिलासपुर 25 अगस्त (वेदांत समाचार) । सरकंडा पुलिस ने चिंगराजपारा के प्रभात चौक के पास गांजा बेचते हुए मां-बेटा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित मां-बेटा से तीन किलो गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। वहीं, आरोपित पिता फरार है। पुलिस फरार आरोपित की तलाश कर रही है। सरकंडा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि बुधवार की सुबह सूचना मिली कि चिंगराजपारा के प्रभात चौक में राजू ठाकुर अपने घर से गांजा बेचता है।
उसकी अनुपस्थिति में उसकी पत्नी सावित्री और बेटा सुनील यादव गांजा बेचता है। इसकी सूचना पर थाना प्रभारी ने टीम बनाकर कर्रवाई के लिए निर्देश दिया। टीम ने राजू के घर में दबिश दी। इस दौरान सावित्री और उसका बेटा घर में मौजूद थे। पूछताछ के दौरान मां-बेटा पुलिस को गुमराह कर रहे थे। कड़ाई करने पर दोनों ने गांजा बेचना बताया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने घर से तीन किलो गांजा जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपित मां-बेटा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पिता को पकड़ाने पर मिलेगी और जानकारी
सरकंडा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि पुलिस कार्रवाई की सूचना पर आरोपित राजू ठाकुर अपने घर से फरार हो गया था। पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही है। आरोपित राजू ही घर में गांजा लेकर मां-बेटे को बेचने के लिए देता था। उसके पकड़े जाने पर शहर में गांजा सप्लाई करने वालों की जानकारी मिल सकेगी। इसके लिए पुलिस की टीम आरोपित मां-बेटे से पूछताछ कर राजू के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। वहीं, उसके मूल निवास में भी पुलिस की टीम को भेजा गया है।
[metaslider id="347522"]