बैडमिंटन स्‍पर्धा का आगाज, पहले दिन बेहतर प्रदर्शन कर किया दूसरे दौर में प्रवेश

रायपुर। रायपुर जिला बैडमिंटन संघ एवं क्रीड़ा भारती महानगर के तत्वावधान में जिला बैडमिंटन स्‍पर्धा का आयोजन शुरू हो गया है। इस स्‍पर्धा में 15 वर्ष आयु समूह बालक और बालिका वर्ग एकल में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

क्रीड़ा भारती खेल एवं खिलाड़ियों के लिए समर्पित संस्थाक्रीड़ा भारती के द्वारा पूरे भारत में हर वर्ष मेजर ध्यानचंद स्मृति खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष भी क्रीड़ा भारती रायपुर महानगर के द्वारा खेल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सबसे प्रथम बैडमिंटन खेल का आयोजन 15 वर्ष आयु समूह बालक एवं बालिका वर्ग एकल दिनांक 25 अगस्त से लेकर 27 अगस्त तक सप्रे स्कूल बैडमिंटन हाल में किया जा रहा है।

naidunia

बुधवार को बालक और बालिका वर्ग के मैच हुए, जिसमें बालक वर्ग के पहले दौर में विनीत सचदेव, विशेष टांक, आर्यन नाविक, दीक्षांत गिलहरे, ईशान अग्रवाल और आरुष सचदेव अपने बेहतर प्रदर्शन की बदौलत दूसरे दौर में प्रवेश किया। इसी तरह बालिका वर्ग के पहले दौर में अवनि जैन, सानव्ही छत्रे, दृष्टि मण्डावी और वनिशा पटेल ने बेहतर प्रदर्शन की बदौलत दूसरे दौर में प्रवेश किया।

ऐसा रहा परिणामबालक वर्ग प्रथम दौर : 

विनीत सचदेव ने अनंत्य सेवक को 30-15 से परास्त कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। विशेष टांक ने सोहन गुप्ता को 30-15 से परास्त कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। आर्यन नाविक ने अभिज्ञान चतुर्वेदी को 30-12 से परास्त कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। दीक्षांत गिलहरे ने नमित वर्मा को 30-10 से परास्त कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। ईशान अग्रवाल ने आरव कुमार को 30-16 से परास्त कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। आरुष सचदेव ने श्रेयांश पाठक को 30-21 से परास्त कर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

बालिका वर्ग प्रथम दौर : 

अवनि जैन ने काव्या शुक्ला को 30-26 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। सानव्ही छत्रे ने आरुषि कपिल अल्वा को 30-28 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। दृष्टि मण्डावी ने तृतीय अग्रवाल को 30-19 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। वनिशा पटेल ने प्रीत आहूजा को 30-28 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

यह प्रतियोगिता क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित किया जा रहा है और संयोजक के रूप में रायपुर जिला रायपुर जिला बैडमिंटन संघ है जिसका उद्घाटन आज क्रीड़ा भारती के प्रांत उपाध्यक्ष संजय शर्मा, क्रीड़ा भारती प्रान्त महिला प्रमुख हर्षा साहू, बैडमिंटन संघ से अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी कविता दीक्षित एवं क्रीड़ा भारती रायपुर महानगर के उपाध्यक्ष रोहित द्विवेदी जी के द्वारा किया गया द्वारा किया गया उद्घाटन समारोह में क्रीड़ा भारती महानगर मंत्री नुरेन्द्र कुम्हार, सह मंत्री वीरेन्द्र देशमुख, संपर्क प्रमुख नीरज शुक्ला, कोषाध्यक्ष प्रांजल श्रीवास्तव, आकाश पांडे, भूषण साहू, राकेश ठाकुर, रोमन पटेल जी, पुरषोत्तम पांडे आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]