नई दिल्ली भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। यह मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले ग्राउंड पर खेला जा रहा है। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
कप्तान विराट कोहली भी आउट
जेम्स एंडरसन पूरी लय में नजर आ रहे हैं। 21 रन पर भारत के तीन विकेट झटक लिए। कोहली ने वही गलती दोहराई जो वह सीरीज में पहले भी कर चुके हैं। ड्राइव मारने के चक्कर में भारतीय कप्तान ने अपना विकेट गंवाया। सिर्फ सात रन बनाकर वह विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों लपके गए।
चार रन पर दूसरा विकेट गिरा
जेम्स एंडरसन ने राहुल के बाद पुजारा को भी चलता किया। चेतेश्वर पुजारा से इस मैच में काफी उम्मीदें थी, लेकिन उनका खराब फॉर्म साथ नहीं छोड़ रहा। महज एक रन बनाकर वह चलते बने। बेहतरीन आउट स्विंगर उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर के दस्तानों में समां गई।
भारत की खराब शुरुआत
भारत की पहली पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। मैच के ओवर की पांचवीं गेंद पर केएल राहुल को जेम्स एंडरसन ने जोस बटलर के हाथों कैच करा भारत को बड़ा झटका दिया। राहुल 4 गेंद खेलने के बाद खाता भी नहीं खोल सके।
भारत (प्लेइंग इलेवन)
रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड
रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, सैम कर्रन, क्रेग ओवर्टन, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन।
और टॉस जीतकर हैरान रह गए कोहली
विराट कोहली ने जब टॉस जीता, तो उनके चेहरे पर हैरानी थी। उनकी जुबां से भी निकला पड़ा- सरप्राइज्ड। दरअसल कोहली ने लगातार 8 टॉस हारने के बाद इस बार टॉस जीता था। हालांकि कोहली के लिए इसमें एक अनचाहा संयोग भी छिपा है। लीड्स के इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम को ज्यादातर बार हार का सामना करना पड़ा है। पिछले पांच टेस्ट मैचों में जिस भी टीम ने टॉस जीता है, वह हारी है। इससे पहले सोशल मीडिया पर आर अश्विन को लेकर लोग बैटिंग कर रहे थे। फैंस अश्विन को प्लेइंग इलवने में शामिल करने की दुआएं कर रहे थे।
भारत ने हेडिंग्ले में 6 टेस्ट खेले हैं
टीम इंडिया (India Record Headingley) ने इस मैदान पर अभी तक कुी 6 टेस्ट खेले हैं जिसमें से 2 में उसे जीत मिली है जबकि 3 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। एक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है।
भारत ने यहां 1986 और 2002 में टेस्ट मैच अपने नाम किया था। इससे पहले 1979 में भारत ने इंग्लैंड से ड्रॉ खेला था वहीं 1952, 1959 और 1967 में टीम इंडिया को हार मिली थी। 19 साल बाद भारतीय टीम इस मैदान पर टेस्ट खेलने उतर रही है।
तब महज 67 रन पर ढेर हो गई थी इंग्लैंड की टीम
मेजबान इंग्लैंड ने इस मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2019 में खेला था। एशेज सीरीज के तहत खेले गए इस टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम महज 67 रन पर ऑलआउट हो गई थी। हालांकि बाद में दूसरी पारी में इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के शानदार शतक के दम पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी।
[metaslider id="347522"]