CG Budget 2025-26 : छत्तीसगढ़ में 6 नए फिजियोथैरेपी कॉलेज शुरू किए जाएंगे – ओपी चौधरी

छत्तीसगढ़ में 6 नए फिजियोथैरेपी कॉलेज शुरू किए जाएंगे

  • रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी का स्थापना की जाएगी। इसके लिए 50 करोड़ का प्रावधान
  • जशपुर में फुटबॉल स्टेडियम बैडमिंटन इंदौर हॉल निर्माण के लिए 5 करोड़
  • नर्सिंग की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस बार इसी बजट में 12 अतिरिक्त नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जाएगी। नर्सिंग कॉलेज में की संख्या 8 से बढ़कर 20 हो जाएगी।
  • बलरामपुर में दंतेवाड़ा में जांजगीर चांपा जिले में बीजापुर जिले में कुरूद जयपुर नया रायपुर बैकुंठपुर कांकेर कोरबा और महासमुंद में कॉलेज बनेंगे। 34 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
  • फिजियोथैरेपी सरकारी केवल एक फिजियोथैरेपी कॉलेज बना है। इस बजट में 6 नए फिजियोथैरेपी कॉलेज शुरू किए जाएंगे। बिलासपुर में दुर्ग में जगदलपुर में रायगढ़ में और मनेंद्रगढ़ में 6 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेज को अपग्रेड किया जाएगा। 100 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
  • नगरी निकायों में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए 750 करोड़
  • अमृत मिशन पेयजल के लिए 744 करोड़
  • आवास योजना के लिए 875 करोड रुपए

डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए 40 करोड़ का प्रावधान- ओपी चौधरी

  • आईटी के माध्यम से न्यायिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए न्यायालय के कंप्यूटर कारण के लिए 37 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
  • डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए 40 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
  • भू अभिलेख के डिजिटल कारण के लिए 48 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
  • वित्तीय प्रबंधन के लिए 45 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
  • आबकारी विभाग में कमांड सेंटर स्थापित करने के लिए 3 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
  • जीडीपी का मूल्यांकन करने के लिए एनालिटिकल सिस्टम की स्थापना के लिए 7 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
  • इमर्जिंग टेक्नोलॉजी के लिए बजट में अलग से 5 करोड़ का प्रावधान

13 मिनट पहले

फूड पार्क के लिए 17 करोड़ का प्रावधान

ओपी चौधरी ने कहा कि फूड पार्क के लिए 17 करोड़ का प्रावधान है। औद्योगिक क्षेत्र के स्थापना के लिए 23 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। उद्योगों को अनुदान ना मिलने के कारण व्यवसायों को व्यावहारिक परेशानियों का सामना करना पड़ता था। 700 करोड रुपए के दायित्वों को हमारी सरकार ने इस साल भुगतान किया है।700 करोड रुपए का भुगतान किया गया है।

उद्योगों को बढ़ावा देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उद्योग विभाग के बजट को पिछले साल की तुलना में इस साल दोगुना से अधिक करते हुए 14 से 20 करोड रुपए का प्रावधान किया है।

17 मिनट पहले

22 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन कराए

ओपी चौधरी ने कहा कि राम मंदिर की स्थापना के बाद से ही हम छत्तीसगढ़ के भचा राम भक्तों के लिए रामलला के दर्शन के लिए विशेष योजना चला रहे हैं, जिससे अब तक 22 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन कराए जा चुके हैं।

18 मिनट पहले

600 से अधिक इंजीनियर्स की भर्ती की अनुमति

ओपी चौधरी ने कहा कि सब-इंजीनियर की भर्ती न होने के कारण सभी निर्माण विभागों में पीडी एचडी जल संसाधन अभियंताओं की भारी कमी है। हमने 1 साल में 600 से अधिक अभियंताओं की भर्ती की अनुमति दी है, ताकि इन विभागों में पर्याप्त मानव संसाधन उपलब्ध हो सके।

ओपी ने कहा कि पूंजीगत व्यय करके छत्तीसगढ़ में आर्थिक विकास को गति दी जा सकती है। हमारी सरकार ने सड़कों का जाल बिछाने के लिए सड़क योजना 2030 तैयार की है, जिसका मुख्य उद्देश्य राजधानी से लेकर जिले तक और जिलों से लेकर विकासखंड स्तर तक सड़कों को चौड़ा करना है।

20 मिनट पहले

हवाई अड्डे के विकास के लिए 40 करोड़ का प्रावधान

ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हवाई अड्डे के विकास के लिए 40 करोड़ रुपए का प्रावधान है, ताकि अधिकतम संख्या में उड़ानें संचालित की जा सकें।

21 मिनट पहले

मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के लिए 500 करोड़ का प्रावधान

नगर निगम क्षेत्र जो हमारे छत्तीसगढ़ के 14 बड़े नए निकाय हैं, नगर निगम हैं। इनमें नियोजित विकास को बढ़ावा देने के लिए इस बजट में कई योजनाएं शुरू की जा रही हैं। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना है। इसके लिए 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

21 मिनट पहले

 मिनी मेट्रो के लिए सर्वे कराया जाएगा

बड़े शहरों के लिए मिनी मेट्रो का विकास निश्चित रूप से हो रहा है। भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल सुविधा के लिए सर्वेक्षण कार्य शुरू होगा। इसके लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल सुविधा के सर्वे का काम शुरू होगा- ओपी चौधरी

QuoteImage

मिनी मेट्रो के रूप में जरूर सामने आ रही है। बड़ी शहरों के लिए इसके लिए भविष्य की जरूरत को ध्यान में रखते हुए रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल सुविधा के सर्वे का काम शुरू होगा। इसके लिए 5 करोड रुपए का प्रावधान।QuoteImage

30 मिनट पहले

7300 मेगावाट बिजली उत्पादन अब 18000 मेगावाट पहुंचा- ओपी

ओपी चौधरी ने कहा 7300 मेगावाट बिजली उत्पादन अब 18000 मेगावाट पहुंच गया है। राजधानी रायपुर में एक भी राष्ट्रीय स्तर का संस्थान नहीं था। आज रायपुर में ऐसा एकमात्र राजधानी शहर है, जहां आईआईएम भी है। एम्स भी है। एनआईटी भी है। ट्रिपल आईटी भी है। प्लास्टिक इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट भी है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी भी है। ओपी चौधरी ने कहा कि 7300 मेगावाट बिजली उत्पादन अब 18000 मेगावाट पहुंच गया है।