रायपुर । राजधानी के कलेक्टर सौरभ कुमार ने सड़क सुरक्षा कमेटी की बैठक ली. बैठक में रायपुर के कई अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने, चौक-चौराहों के चौड़ीकरण समेत कई मुद्दों पर चर्चाएं की गई. बैठक में कलेक्टर सौरभ कुमार, एसएसपी अजय यादव, निगम कमिश्नर प्रभात मलिक के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. रायपुर पुलिस विभाग ने जो आकलन किया है.
उसके मुताबिक शहर के अलग-अलग इलाकों पर 9 ब्लाइंड सपॉट्स को चिन्हांकित किया है. जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही समस्याओं को दूर किया जाएगा. इसके साथ ही शहर के कई चौक-चौराहों का जल्द चौड़ीकरण होगा. कलेक्टर सौरभ कुमार ने कहा कि तेलीबांधा चौक, लोधीपारा चौक, मोतीबाग चौक, तेलघानी नाका चौक, मल्टीलेवल पार्किंग, भांटागांव न्यू बस स्टैंड के मुद्दों पर चर्चाएं हुई.
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]