अपने वतन नहीं लौटना चाहता रायपुर में रह रहा अफगानी छात्र, PM मोदी से लगाई ये गुहार

रायपुर. अफगानिस्तान (Afghanistan) के संकट के बीच जो छात्र अफगानिस्तान से भारत पढ़ने आए छात्र इस हालात में अपने देश वापस नहीं जाना चाहते हैं. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी कई ऐसे छात्र हैं, जो अपनी पढ़ाई के लिए राज्य आए हैं. रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में अफगान के छात्र फतेउल्लाह ने केंद्र और राज्य सरकार से गुहार लगाई है कि छात्रों को आगे भी भारत में रहने की व्यवस्था की जाए. छात्रों का वीज़ा बढ़ाया जाए. ताकि वो आगे भी भारत में रह सकें. फतेउल्लाह बीते चार सालों से छत्तीसगढ़ के कृषि विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहा है.

फतेउल्लाह का पूरा परिवार अफगानिस्तान में रह रहा है, फतेउल्लाह अपने परिवार को लेकर चिंतित है, लेकिन तालिबान से डरा हुआ है. ऐसे में उसने केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है. फतेउल्लाह का कहना है कि अभी उनकी एक साल की पढ़ाई बाकी है और उन्होने मार्च में वीजा के लिए अप्लाई भी किया था, लेकिन उन्हे अफगानिस्तान जाकर वहां की एम्बेसी से वीजा की अपील करने को कहा गया. उसके बाद लॉकडाउन लग जाने की वजह से वे नहीं जा सके और इसकी वजह से उन्हे पेनाल्टी भी भरनी पड़ी, लेकिन अब अफगानिस्तान के हालात बेहद खराब हो चुके हैं.

परिवार से लगातार संपर्क


फतेउल्लाह का अपने परिवार से भी लगातार संपर्क नहीं हो पा रहा है, लेकिन जब भी बात हो रही है वो अफगानिस्तान के हालात की जानकारी अपने परिजनों से ले रहे हैं. फतेउल्लाह कहते हैं कि उन्हे अपने परिवार की फिक्र तो है, लेकिन साथ में इस बात का भी डर है कि अगर वीसा की अवधि नहीं नहीं बढ़ाई गयी तो उन्हे इसी हालात में अफगानिस्तान वापस जाना होगा, जो कि वे नहीं चाहते. फतेउल्लाह कहते हैं कि एक साल में जब उनकी पढ़ाई पूरी हो जाएगी उस समय तक वहां के हालाता का सही अंदाज़ा लगाया जा सकेगा अपनी पढ़ाई पूरी होने तक फतेउल्लाह भारत में ही रहना चाहते हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]