250 फिल्में कर चुकी है 68 वर्षीय ये एक्ट्रेस, अब हिंदी सीरियल से टीवी में डेब्यू की तैयारी

फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर और जूनियर कलाकार के रूप में शुरुआत करने के बाद, वेटेरन एक्ट्रेस उषा नाईक ने बतौर अभिनेत्री अपने करियर की शुरुआत की थी. अपने इस शानदार सफर में उन्होंने 250 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. एक जमाने में अपने डांस से सभी को प्रभावित करने वाली इस एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में प्रमुख भूमिका निभाई हैं. 50 साल के लंबे करियर में उषा नाईक ने कई हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया, लेकिन अब तक उन्होंने एक भी टीवी सीरियल को हां नहीं कहा था. पहली बार यह फिल्म अभीनेत्री टीवी पर अपना डेब्यू करने जा रही है.

उषा नाईक (Usha Naik) कलर्स टीवी (Colors Tv) के सीरियल ‘नीमा डेन्जोंगपा’ में एक नेगेटिव किरदार निभाती हुई नजर आएंगी. Tv9 भारतवर्ष के साथ की खास बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें सीरियल में काम करने के कई ऑफर्स आए थे, लेकिन उन्हें कुछ अलग किरदार निभाना था. यह मौका नीमा डेंग्जोपा ने उन्हें दिया और उन्होंने इस शो को तुरंत हां कह दिया. नीमा डेग्जोंपा में वह नीमा की सास का किरदार निभाते हुए नजर आने वाली हैं.

अपने किरदार को किया जस्टिफाई

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उषा कहती हैं कि यह एक ऐसी भूमिका है, जिसमें उन्होंने कई तरह की अभिनय शैली को दर्शकों के सामने दिखाने का मौका मिल रहा है. अपनी जगह पर यह किरदार बिल्कुल सही है, जहां वह हर एक मां की तरह अपने बेटे की शादी के सपने संजो रही हैं. उसे अपने बेटे के लिए उनके तौर तरीके जानने और समझने वाली बहू चाहिए. ऐसे में जब उसका लाड़ला बेटा उनकी मर्जी के खिलाफ बहू घरे ले आता है, तब उस मां का गुस्सा होना जायज है.

दिल से सदाबहार हैं उषा नाईक

68 साल की उम्र में भी उषा नाईक की एक्टिंग एक्सप्रेस बिना किसी ब्रेक से दौड़ रही है. वह आगे भी इसी तरह के प्रोजेक्ट्स करना चाहती हैं. उषा का कहना हैं, “मैं दिल से जवान हूं और ऐसा ही रहना चाहती हूं. जी हां, कुछ समय से मैं स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना कर रही हूं लेकिन वह मुझे मेरा काम करने से नहीं रोकती. मैं कोशिश करती हूं कि मैं काम करती रहूं. मेरा दिल हमेशा से ही सदाबहार महसूस करता है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]