भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता एल गणेशन को मणिपुर का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. पूर्व राज्यसभा सांसद एल गणेशन बीजेपी में कई पदों पर रह चुके हैं. 20 अगस्त को मणिपुर की पूर्व राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला के रिटायर होने के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. वे तमिलनाडु बीजेपी यूनिट के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, गणेशन की नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी. गणेशन मणिपुर के 17वें राज्यपाल होंगे. उनका कार्यकाल 5 सालों का होगा.
राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर एल गणेशन ने कहा, “मैं काफी खुशी महसूस कर रहा हूं क्योंकि मेरे कामों को सम्मान किया गया है. मैं भारत के किसी भी हिस्से में काम करने के लिए तैयार हूं. अपने अनुभवों के साथ, मुझे महसूस होता है कि पूरा भारत एक है.”
गणेशन ने मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद के रूप में भी नजमा हेपतुल्ला की ही जगह ली थी. नजमा हेपतुल्ला रिटायरमेंट से कुछ दिन पहले स्वास्थ्य कारणों की वजह से छुट्टी पर चली गईं थीं. जिसके बाद सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद को मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. नजमा हेपतुल्ला अगस्त 2016 में मणिपुर की राज्यपाल बनी थीं.
[metaslider id="347522"]