UPDATE NEWS:कोरबा में खतरनाक ड्राइविंग: नशे में धुत्त कोयला सप्लायर ने मचाया कहर, कई वाहनों को मारी टक्कर

कोरबा,03 मार्च (वेदांत समाचार)। जिले के टीपी नगर क्षेत्र में रविवार रात करीब 9:30 बजे एक खतरनाक ड्राइविंग की घटना हुई। एक नशे में धुत्त कोयला सप्लायर ने अपनी थार जीप से कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे इलाके में दहशत का माहौल हो गया।

सूत्र बताते हैं कि कोयला सप्लायर गेवरा निवासी राकेश सिंह है और उसने थार जीप क्रमांक cg12 bj 5038 को शराब के नशे में धुत्त होकर चलाया था। जीप का नियंत्रण हट जाने से वह ठेले को तोड़ते हुए दूसरी तरफ के दुकान और खड़े वाहनों को टक्कर मारते हुए कुसमुंडा की ओर भाग निकला।

इस घटना में जीप का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ टायर भी पंचर हो गया, लेकिन राकेश ने उसी हालत में एलॉय व्हील पर गाड़ी दौड़ाते हुए कुसमुंडा अपने ऑफिस तक पहुंच गया और फिर वहां से उसी हालत में जीप लेकर फिर फरार हो गया।

पुलिस ने रात में ही राकेश की तलाश शुरू कर दी थी और कुसमुंडा उसके दफ्तर तक पहुंची थी, लेकिन न जीप मिली और न राकेश। फिलहाल इस मामले में पुलिस अधिकारी व संबंधित थाना-चौकी प्रभारी की तरफ से विस्तृत जानकारी अप्राप्त है कि किन धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर किसे आरोपी बनाया गया है और किस-किस को कितना नुकसान हुआ है।