छत्तीसगढ़ में सूखे की आशंका, इन 10 जिलों में सामान्य से कम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की बेरुखी के चलते सूखे की आशंका बनी हुई है। प्रदेश के 10 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। जिसके चलते किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों की आस अब बांधों से पानी छोड़े जाने पर टिकी हुई है।

जानकारी के अनुसार प्रदेश के मैदानी इलाकों वाले ज्यादतर ज़िलों में 11 फीसदी कम बारिश हुई। जिसके चलते फसलों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों का कहना है कि अगर समय रहते खेतों में पानी नहीं पहुंचा तो पूरा फसल बर्बाद हो जाएगा। किसानों की आस बांधों का पानी छोड़े जाने पर टिकी हुई है।

इन ज़िलों में हुई कम बारिश
बालोद में 35 फीसदी कम, धमतरी 22 फीसदी कम
गरियाबंद 20 फीसदी कम, जशपुर 27 फीसदी कम
कांकेर 35 फीसदी कम, महासमुंद 23 फीसदी कम
रायगढ़ 26 फीसदी कम, रायपुर 25 फीसदी कम
राजनांदगांव 20 फीसदी कम व सरगुजा में 27 में फीसदी कम बारिश हुई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]