CG NEWS: काला जादू का सहारा लेकर चुनाव जीतने का आरोप, ग्रामीणों ने किया जमकर बवाल

दुर्ग,18 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)/ बेलौदी गांव में तंत्र मंत्र जादू टोना का सहारा लेकर सरपंच चुनाव लड़ने का मामला सामने आया है। यहां बड़ी मात्रा में तंत्र मंत्र से जुड़ी सामग्री जब्त की गई है। लोगों ने सरपंच प्रत्याशी पर पहले भी तंत्र मंत्र से चुनाव जीतने का आरोप लगाया है। उनका यह भी कहना है कि इस बार वो तंत्र मंत्र नहीं कर पाया तो चुनाव हार गया।

मामला दुर्ग विकासखंड के ग्राम पंचायत बेलौदी का है। यहां सरपंच पद के लिए मतदान से एक दिन पहले रविवार रात को बड़ी मात्रा में नींबू, चाकू, बंदन और अन्य सामान मिला था। सरपंच पद के लिए देशमुख समाज की ओर से खड़ी प्रत्याशी जावंतिन देशमुख और उनके समर्थकों ने इसका जमकर विरोध किया।

गांव में बढ़ते आक्रोश को देखकर जेवरा सिरसा चौकी पुलिस वहां पहुंची। ग्रामीणों ने गांव के लोगों पर जादू टोना करने का शक जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। गांव वालों ने आरोप लगाया कि यह जादू टोना पूर्व सरपंच के द्वारा किया जा रहा है। वो पिछले तीन पंचवर्षीय चुनाव से इसी तरह जादू टोना करके चुनाव लड़ता आ रहा है।

जादू टोना तंत्र मंत्र के बीच सामग्री छोड़कर भागे बैगा
इस बार भी वो सरपंच चुनाव के एक दिन पहले जादू टोना करने वाला था, लेकिन समय रहते ग्रामीणों ने बैगाओं को देख लिया तो वो डर के मारे तंत्र मंत्र की सारी सामग्री वहीं छोड़कर भाग गए। जिस समय तंत्र मंत्र किया जा रहा था अंधेरा होने से वो लोग बैगाओं को देखन नहीं पाए। जब उन्होंने पास जाकर देखा तो एक झोले में नींबू, बंदन, चाकू सहित जादू टोना से जुड़ा सामान भरा हुआ था।

शिकायत ना होने से नहीं हुई कार्रवाई

जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे का कहना है कि शिकायत मिलने पर उन्होंने पुलिस को गांव में भेजा था। पुलिस जादू टोना से जुड़ी सामग्री मिलने पर उसे जब्त करके ले आई थी। उसके बाद किसी ने जब शिकायत नहीं की तो उस पर कार्रवाई नहीं की गई।

जादू टोना ना कर पाने से चुनाव हारने का आरोप

इस बार सरपंच चुनाव में देशमुख समाज की प्रत्याशी जावंतिन देशमुख चुनाव जीत गई हैं। उनके समर्थकों का आरोप है कि लगातार चुनाव जीतते आ रहा सरपंच इस बार जादू टोना नहीं कर पाया, इसलिए वो चुनाव हार गया। उसने गलत तरीके से चुनाव जीतने के लिए गांव वालों पर तंत्र किया करने का काम करने की कोशिश की थी।

दो लाख रुपए में बैगा बुलाने का आरोप

सरपंच प्रत्याशी की समर्थक दुर्गेश्वरी देशमुख ने आरोप लगाया कि गांव के सरपंच ने पिछली बार भी दो लाख देकर बैगा को बुलाया था। वो काला जादू का सहारा लेकर चुनाव जीतता आया है। उसे जनता के समर्थन पर विश्वास नहीं है, इसलिए काला जादू का सहारा ले रहा है। एक अन्य महिला समर्थक ने कहा कि विपक्षी प्रत्याशी यह जान चुका था कि देशमुख समाज एक हो गया है। वो हारेगा। इसलिए उसने इस तरह की तंत्र किया का सहारा लिया है।