0 इंडस पब्लिक स्कूल -दीपका के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया वृक्षारोपण का संदेश।
0 ’जीवन में वृक्षों का महत्व’ की जीवंत नाटिका का मंचन कर सबका दिल जीता इंडस पब्लिक स्कूल -दीपका के विद्यार्थियों ने।
0 एसईसीएल-गेवरा एवं दीपका क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में इंडस पब्लिक स्कूल -दीपका के विद्यार्थियों ने ’जीवन में वृक्षों का महत्व’ विषय पर नाटिका का मंचन किया।
0 मत काटो मुझे,बड़ा दुखता है जैसी करुण गीत सुनकर भावुक हुए दर्शक।
कोरबा 21 अगस्त (वेदांत समाचार) वृक्षारोपण दो शब्दों से मिलकर बना है, वृक्षारोपण । पेड़ मानव और अन्य जीवित जीवों के अस्तित्व के लिए बहुत ही आवश्यक है।वे हमें साँस लेने के लिए हवा,खाने के लिए भोजन और रहने के लिए आश्रय प्रदान करत हैं।वे हमें जीवित रखने और हमें एक आरामदायक जीवन प्रदान करने में एक प्रमुख भूमिका निभाते है।हमें स्वच्छ और हरित वातावरण सुनिश्चित करने और स्वस्थ जीवन को बढ़ाव देने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।पेड़ हमारे लिए बेहद जरुरी है। इन पौधों औरा पेड़ों की वजह से ही हम इस ग्रह पर जीवित रहने में सक्षम हैं। पेड़ों से हमें प्राण वायु ऑक्सीजन मिलती है जो कि सभी जीवों के लिए परम आवश्यक है।यह एक मात्र कारण नहीं है कि पेड़ हमारे लिए महत्वपूर्ण है अपितु उनके पास पर्यावरण के साथ-साथ जीवित प्राणियों के लिए भी बहुत कुछ है। ये ऑक्सीजन देने के अलावा पर्यावरण से विभिन्न हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं जिससे ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव कम होता है।पेड़ हमें भोजन और आश्रय भी प्रदान करते है।हमें अपने पर्यावरण स्वच्छ रखने और स्वस्थ और खुशहाल जीवन को बढ़ावा देने के लिए पेड़-पौधों को बचाना चाहिए।
इन्हीं सभी बातों को ध्यान देते हुए इंडस पब्लिक स्कूल -दीपका के विद्यार्थियों ने जीवन में वृक्षों का महत्व विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण का सुंदर संदेया दिया।इस नुक्क्ड़ नाटक को विद्यालय के हिन्दी विभाग के प्रमुख श्री प्रहलाद प्रधान के द्वारा तैयार करवाया गया था साथ ही संगीत एवं नृत्य का प्रशिक्षण श्री राजू कौशिक एवं श्री राम एवं श्रीमती रुमकी हलदर के द्वारा दिया गया था।
नुक्कड़ नाटक में कक्षा नवमीें के विद्यार्थी समीर,ओम,कुमार ,आकाश,गुलाम,सूरज,शुभम,सौभाग्य, महेक इत्यादि ने अपनी प्रस्तुति दी।विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया।इस नाटिका में जीवन में वृक्षों के योगदान में प्रकाश डाला गया था। इस नुक्क्ड़ नाटक में पिछले दो सालों से विश्व में हाहाकार मचाने वाली बीमारी कोरोना को भी वृक्षों के नहीं रहने का कारण बताकर लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया गया।कार्यक्रम की सराहना उपस्थित सभी दर्शकों ने की।गौरतलब है कि इंडस पब्लिक स्कूल -दीपका के द्वारा निरंतर कुछ ना कुछ सामाजिक सहभागिता के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरुक करने का कार्य किया जाता है।जीवन में वृक्षों का महत्व नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य भी लोगों को जागरुक कर वृक्षों के महत्व को समझाना था।नुक्क्ड़ नाटक के मध्य में ’मत काटो मुझे बड़ा दुखता है ’नामक मार्मिक गीत पर महेक एवं साथियों ने वृक्ष की वेशभूषा में बड़ा मनोरम नृत्य किया जिसे देखकर सभी दर्शक भावुक हो गए।इस नुक्कड़ नाटक का आयोजन गंगा नगर दीपका क्षेत्र में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कटघोरा क्षेत्र के विधायक श्री पुरुषोत्तम कंवर सहित एस0ई0सी0एल0 के अधिकारी एवं प्राचार्य डॉ0संजय गुप्ता उपस्थित थे।
उपस्थित सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण कर उनकी सुरक्षा एवं संरक्षण का संकल्प लिया।विद्यालय के प्राचार्य डॉ0संजय गुप्ता ने कहा कि वृक्ष का हमारे जीवन में विशेष महत्व है।इनके बिना हम पृथ्वी में जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते।हमें वृक्ष लगाने के लिए किसी विशेष पर्व की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए।जब भी मौका मिले हम वृक्ष लगााएँ व उनकी सुरक्षा का संकल्प लें। एक-एक वृक्ष हमासरे जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है।जीवन में भी वन शब्द आता है।अर्थात वनों के बिना पृथ्वी में जीवन संभव नहीं है।आज लगातार बढ़ते प्रदूषण का एक मात्र कारण वनों की निरंतर कटाई ही है। जिससे हम अनेक बीमारियों का शिकार होते जा रहे हैं।यदि समय रहते हम नहीं संम्भले तो स्थिति और विकट होती जाएगी।हम सभी को वृक्ष लगाकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए तभी भावी जीवन खुशहाल व समृद्ध होगी।
[metaslider id="347522"]