Sawan Purnima 2021: सावन के महीने में आने वाली पूर्णिमा को श्रावण पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. इस दिन रक्षा बंधन का त्योहार भी मनाया जाता है. श्रावण पूर्णिमा को दक्षिण भारत में नारयली पूर्णिमा व अवनी अवित्तम, मध्य भारत में कजरी पूनम, उत्तर भारत में रक्षा बंधन और गुजरात में पवित्रोपना के रूप में मनाया जाता है. इस साल श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त 2021 को मनाई जाएगी.
सावन पूर्णिमा 2021 समय
श्रावण, शुक्ल पूर्णिमा
प्रारम्भ – 07:00 पी एम, अगस्त 21
समाप्त – 05:31 पी एम, अगस्त 22
इस दिन करें चंद्रमा की पूजा
श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन चंद्रमा का दर्शन करना चाहिए तथा दूध, गंगाजल और अक्षत मिलाकर उन्हें अर्घ्य देना चाहिए.
लक्ष्मी और विष्णु भगवान की पूजा
श्रावण पूर्णिमा को लेकर मान्यता है कि शिव के साथ लक्ष्मी नारायण की पूजा करने से पुण्य फल और अधिक बढ़ जाता है. इसलिए इस बार महादेव के साथ, लक्ष्मी और नारायण की पूजा करनी चाहिए.
[metaslider id="347522"]