अदाणी फाउंडेशन ने शुरू किया स्कूलों का सैनिटाइजेशन

रायपुर, अगस्त 18, 2021: रायपुर एनेर्जेन लिमिटेड (आरईएल ), रायखेड़ा की सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन की संस्था अदाणी फाउंडेशन द्वारा रायखेड़ा व आसपास के 8 ग्राम पंचायतों के सभी स्कूलों में सैनिटाइजेशन शुरू किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य में माध्यमिक स्तर के स्कूल खोले जा रहे हैं | अतः अदाणी फाउंडेशन नजदीक के ग्राम पंचायतों रायखेड़ा, गैतरा, चिचोली, ताराशिव, खम्हरिया, कोनारी, बरतोरी, मोहरंगा, और मुरा के अंतर्गत आने वाले कुल 27 स्कूलों को सैनिटाइज करा रहा है । बच्चों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए विशेष रूप से सभी स्कूलों के क्लासरूम, बरामदा, खेल के मैदान, शौचालयों आदि परिसर क्षेत्र को सैनेटाइज किया जा रहा है |

आरईएल द्वारा जारी इस नेक समर्थन के लिए ग्राम पंचायतों के सरपंच व स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने आभार व्यक्त किया है।

वहीं इस विषय पर अदाणी फाउंडेशन प्रबंधन ने कहा कि फाउंडेशन हमेशा से समुदाय के विकास, कल्याण एवं समर्थन के लिए प्रतिबद्ध है।

अदाणी फाउंडेशन के बारे में:

1996 में स्थापित, अदाणी फाउंडेशन वर्तमान में 18 राज्यों में सक्रिय है, जिसमें देश भर के 2250 गाँव और कस्बे शामिल हैं। फाउंडेशन के पास प्रोफेशनल लोगों की टीम है, जो नवाचार, जन भागीदारी और सहयोग की भावना के साथ काम करती है। वार्षिक रूप से 3.2 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित करते हुए अदाणी फाउंडेशन चार प्रमुख क्षेत्रों- शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य, सतत आजीविका विकास और बुनियादी ढा़ंचे के विकास, पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सामाजिक पूंजी बनाने की दिशा में काम करता है। अदाणी फाउंडेशन ग्रामीण और शहरी समुदायों के समावेशी विकास और टिकाऊ प्रगति के लिए कार्य करता है, और इस तरह, राष्ट्र-निर्माण में अपना योगदान देता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]